जांजगीर-चाम्पा. डभरा पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक, 20 अप्रेल की रात्रि में महिला से छेड़छाड़ की गई और महिला के पति ने जब बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उससे गाली-गलौज की गई. रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया था, जिसके बाद आरोपी विकास और शैलेन्द्र को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी युवक कांसा गांव के रहने वाले हैं.