इस दिन होगी NEET की परीक्षा, इतने लाख उम्मीदवारों ने कराया रजिस्ट्रेशन..

नयी दिल्ली : मेडिकल कालेजों में दाखिले के लिये राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिये इस वर्ष पंजीकरण कराने वाले उम्मीदवारों की संख्या 18 लाख को पार कर गई है। यहां संख्या पिछले वर्ष की तुलना में करीब 2.5 लाख ज्यादा है।



आधिकारिक आंकड़े के अनुसार, नीट के लिये इस वर्ष पंजीकरण कराने वाले 18.72 लाख उम्मीदवारों में से 10.64 लाख से अधिक लड़कियां हैं, जबकि 8.07 लाख लड़के हैं ।

राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाने वाली नीट परीक्षा 17 जुलाई को निर्धारित है जो 13 भाषाओं में होगी । इस वर्ष पंजीकरण कराने वालों में 771 विदेशी, 910 अनिवासी भारतीय और 647 ओसीआई कार्ड धारक शामिल हैंइस । सबसे अधिक छात्रों ने अंग्रेजी को परीक्षा के माध्यम के रूप में चुना है । इसके बाद छात्रों ने हिन्दी और फिर तमिल को परीक्षा के माध्यम के रूप में चुना है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

पिछले वर्ष नीट स्नातक परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित हुई थी और इसमें पंजीकरण कराने वाले 95 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए थे । पिछली परीक्षा में 16.14 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे । इसका आयोजन 3,858 केंद्रों पर हुआ था । इसमें करीब 8.70 लाख छात्र उत्तीर्ण हुए थे ।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

error: Content is protected !!