रिलीज से पहले शक्तिमान ने बाहुबली 2 को पछाड़ा, मुकेश खन्ना के आगे प्रभास और एसएस राजामौली हुए फेल…पढ़िए

मुंबई। मुकेश खऩ्ना जल्द ही शक्तिमान को बड़े पर्दे पर उतारने वाले है। दूरदर्शन की दुनिया में धमाल मचाने के सालों बाद शक्तिमान थियेटर की ओर रुख कर रहे है। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, तब से शक्किमान के किरदार को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।



किसी का मानना है कि ऋतिक रोशन इसमें शक्तिमान का किरदार निभाएंगे। किसी का कहना है कि अल्लू अर्जुन और रणवीर सिंह गंगाधर के रोल में नजर आएंगे।

हालांकि मेकर्स की ओर से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है। लेकिन फिल्म के बजट को लेकर एक बड़ी जानकारी जरुर सामने आई है।

मुकेश खन्ना ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बताया कि इस फिल्म का बजट बाहुबली 2 से भी ज्यादा होने वाला है।

आपको बता दें कि बाहुबली 2 का बजट 250 करोड़ रुपए था। इस लिहाज से शक्तिमान का बजट 300 करोड़ के आस पास होगा।

error: Content is protected !!