Gold Price Today: अगर आप सोना या फिर चांदी के ज्वेलरी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी और जरूरी खबर है। पिछले कई दिनों से सोने के दाम में गिरावट का दौर जारी है। आज लगातार तीसरे दिन सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। लिहाजा दाम गिरने के कारण ग्राहकों में भारी सोने की खरीद को लेकर काफी उत्सुकता भी देखने को मिल रही है। शादियों का सीजन होने के कारण सर्राफा बाजार में सोने की मांग बहुत तेजी से बनी हुई है।
सोना 51 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ है जबकि चांदी की कीमत में 235 रुपये प्रति किलो की तेजी देखी जा रही है। फिलहाल सोना 51000 और चांदी 62000 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा है। इसके साथ ही सोना अब अपने ऑल टाइम हाई से करीब 5100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 17600 रुपये प्रति किलो की दर से भी सस्ता मिल रही है।
इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन (8 June) बुधवार को सोना (Gold Price Update) 51 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51038 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना (Gold Price) 23 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51089 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं चांदी (Silver Price Update) 235 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 62287 रुपये के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को चांदी (Silver Price) 540 रुपये सस्ता होकर 62052 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।
इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की तरह आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोना नरमी और चांदी तेजी के साथ कोराबार कर रहा है। एमसीएक्स पर आज सोना 29 रुपये की दर से सस्ता होकर 50939 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 129 रुपये की तेजी के साथ 62372 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।
ऑलटाइम हाई से सोना 5100 और चांदी 17700 रुपये मिल रहा है सस्ता
फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5162 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 17928 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।
14 से 24 कैरेट Gold Price
इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 51038 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 50834 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46751 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 38279 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 29857 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल
भारतीय सर्राफा बाजार की तरह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी आज सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 3.87 डॉलर की गिरावट के साथ 1849.51 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 22.20 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।
देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price
दिल्ली- 22ct Gold : Rs. 47700, 24ct Gold : Rs. 52040, Silver Price : Rs. 62100
मुंबई- 22ct Gold : Rs. 47700, 24ct Gold : Rs. 52040, Silver Price : Rs. 62100
कोलकाता- 22ct Gold : Rs. 47700, 24ct Gold : Rs. 52040, Silver Price : Rs. 62100
चेन्नई- 22ct Gold : Rs. 47760, 24ct Gold : Rs. 52100, Silver Price : Rs. 68000
हैदराबाद- 22ct Gold : Rs. 47700, 24ct Gold : Rs. 52040, Silver Price : Rs. 68000
बंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 47700, 24ct Gold : Rs. 52040, Silver Price : Rs. 68000
मंगलुरु- 222ct Gold : Rs. 47700, 24ct Gold : Rs. 52040, Silver Price : Rs. 68000
अहमदाबाद- 22ct Gold : Rs. 47700, 24ct Gold : Rs. 52040, Silver Price : Rs. 68000
सूरत- 22ct Gold : Rs. 47750, 24ct Gold : Rs. 52090, Silver Price : Rs. 62100
नागपुर- 22ct Gold : Rs. 47780, 24ct Gold : Rs. 52090, Silver Price : Rs. 62100
पुणे- 22ct Gold : Rs. 47920, 24ct Gold : Rs. 52230, Silver Price : Rs. 62400
भुवनेश्वर- 22ct Gold : Rs. 47700, 24ct Gold : Rs. 52040, Silver Price : Rs. 68000
चंडीगढ़- 22ct Gold : Rs. 47850, 24ct Gold : Rs. 52190, Silver Price : Rs. 62100
जयपुर- 22ct Gold : Rs. 47850, 24ct Gold : Rs. 52190, Silver Price : Rs. 62100
लखनऊ- 22ct Gold : Rs. 47850, 24ct Gold : Rs. 52190, Silver Price : Rs. 62100
पटना- 22ct Gold : Rs. 47780, 24ct Gold : Rs. 52090, Silver Price : Rs. 62100