एयरटेल (Airel) अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक खास प्लान तो पेश करता ही है, और अब कंपनी ग्राहकों के लिए एक और खुशखबरी लाई है. दरअसल एयरटेल अपने ग्राहकों को 1जीबी का हाई स्पीड डेटा दे रही है, जो कि ग्राहकों को वाउचर के रूप में मिलेगा.
Onlytech की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का फ्री डेटा उन ग्राहकों को मिलेगा, जिनके पास स्मार्ट प्लान है. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी सेलेक्टेड यूज़र्स को टेक्सट मैसेज भेज रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि यूज़र्स के अकाउंट में फ्री डेटा वाउचर जोड़ दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, एयरटेल वाउचर के रूप में कॉम्प्लीमेंट्री बेसिस पर डेटा की पेशकश कर रहा है, जिसका इस्तेमाल एयरटेल थैंक्स ऐप में ‘कूपन’ सेक्शन में जाकर किया जा सकता है.
हाई-स्पीड डेटा कथित तौर पर तीन दिनों के लिए उपलब्ध होगा. बताया गया है कि इसे इस्तेमाल करने का आखिरी दिन 1 जून है, जिसके बाद ये डेटा खत्म हो जाएगा.
15 मिनट में मिल जाएगा डेटा: कहा जा रहा है कि मुफ्त डेटा ‘कम रिचार्ज वाले ग्राहकों को आमतौर पर 99 रुपये के स्मार्ट पैक पर दिया जाता है.’ एक बार क्लेम करने के बाद वाउचर को यूजर्स के एयरटेल अकाउंट बैलेंस में 15 मिनट के अंदर ऐड कर दिया जाएगा.