Jugjugg Jeeyo Collection: ‘जुग जुग जियो’ को बॉक्‍स ऑफिस पर धीरे से लगा जोर का झटका, सोमवार को 50 परसेंट तक गिरी कमाई. क्या रही वजह जानिए?.

‘जुग जुग जियो’ के लिए पहला सोमवार बहुत बुरा नहीं तो बहुत अच्‍छा भी नहीं रहा है। फर्स्‍ट मंडे टेस्‍ट में वरुण धवन-कियारा आडवाणी की इस फिल्‍म को तगड़ा घाटा हुआ है। ओपनिंग डे पर इस फैमिली ड्रामा ने 8.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन अब रिलीज के चौथे ही दिन सोमवार को फिल्‍म की कमाई 45-50 परसेंट तक गिर गई है। इस फिल्‍म ने सोमवार को 4.50-4.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। बीते कुछ समय से जिस तरह बॉलिवुड फिल्‍म टिकट ख‍िड़की पर डिजास्‍टर साबित हो रही हैं, उनकी तुलना में ‘जुग जुग जियो’ ने यकीनन कमाई पर बढ़‍िया पकड़ बनाई हुई है। लेकिन यह भी है कि जिस तरह पहले सोमवार को फिल्‍म की कमाई गिरी है, इसका फिल्‍म की लाइफटाइम कमाई पर असर जरूर पड़ने वाला है।



 

 

बॉक्‍स बॉफिस पर बॉलिवुड की पिछली ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म Bhool Bhulaiyaa 2 थी। इसके बाद रिलीज हुई सारी फिल्‍में या तो फ्लॉप हुईं या डिजास्‍टर साबित हुईं। अब शुक्रवार को रिलीज राज मेहता के डायरेक्‍शन में बनी Jugjugg Jeeyo ने पहले ही दिन से आस जगाई। इस फिल्‍म ने पहले वीकेंड में 35 करोड़ रुपये का बिजनस भी किया। अब चार दिन फिल्‍म की कुल कमाई 39.50 करोड़ रुपये हो गई है। आम तौर पर यदि किसी फिल्‍म की कमाई पहले सोमवार को ओपनिंग डे के मुकाबले 30-35 परसेंट तक गिरती है तो आकलन यही बनता है कि फिल्‍म टिकट ख‍िड़की पर लंबा टिकेगी। अब जिस तरह ‘जुग जुग जियो’ की कमाई में 45-50 तक गिरावट आई है, इसका साफ मतलब है कि फिल्‍म दर्शकों को पसंद तो आ रही है, लेकिन इतनी भी नहीं जम रही कि वह इसे लंबे समय तक थ‍िएटर में कमाई का मौका देंगे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

 

 

‘जुग जुग जियो’ के साथ कहां हुई गड़बड़
‘जुग जुग जियो’ में वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ अनिल कपूर, नीतू कपूर और मनीष पॉल भी हैं। फिल्‍म में फैमिली ड्रामा होने के साथ ही कॉमेडी का भी पुट है। ऐसे में सिनेमाघरों में यह दर्शकों को हंसा भी रही है। आम तौर पर ऐसी एंटरटेनिंग फिल्‍में पसंद की जाती हैं। ‘जुग जुग जियो’ की समस्‍या यह है कि य‍ह फिल्‍म बड़े शहरों में ही अच्‍छी चल रही है। फिल्‍म को मल्‍टीप्‍लेक्‍स ऑडियंस ने अच्‍छा रेस्‍पॉन्‍स दिया। दिल्‍ली-एनसीआर, चंडीगढ़, बेंगलुरु में सबसे बढ़‍िया फुटफॉल देखा गया। लेकिन सोमवार को गुजरात-सौराष्‍ट्र में फिल्‍म की कमाई 40 परसेंट तक गिरी है।।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

 

थॉर: लव एंड थंडर’ बिगाड़ेगा गण‍ित
मल्‍टीप्‍लेक्‍स ऑडियंस के लिए आगे गुरुवार को मार्वल की फिल्‍म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ भी रिलीज हो रही है। इस सुपरहीरो फिल्‍म को लेकर पहले से ही बाजार गर्म है। ऐसे में दर्शक गुरुवार से मार्वल की फिल्‍म को तरजीह दे सकते हैं। जाहिर है इसका असर ‘जुग जुग जियो’ की कमाई पर पड़ेगा। फिल्‍म जिस हिसाब से बढ़ रही है कि यह लाइफटाइम 80 करोड़ रुपये के करीब कमाई कर सकती

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

 

 

Jug Jugg Jeeyo की कमाई का हिसाब
पहला दिन, शुक्रवार – 08.50 करोड़ रुपये
दूसरा दिन, शनिवार – 12.00 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार – 14.50 करोड़ रुपये
चौथा दिन, सोमवार – 4.50 करोड़ रुपये
कुल कमाई – 39.50 करोड़ रुपये

error: Content is protected !!