दुर्लभ ‘इंडियन लिपस्टिक प्लांट’ 109 साल बाद  प्रदेश में दोबारा खोजा गया…जानिए इसके बारे में

भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण (बीएसआई) के शोधकर्ताओं ने बताया है कि अरुणाचल प्रदेश के अंजाव ज़िले में 109 साल के बाद दोबारा एक दुर्लभ पौधे की खोज हुई है जिसे कई बार ‘इंडियन लिपस्टिक प्लांट’ भी कहा जाता है। इस पौधे (एसकेनैन्थेस मोंटेरिया डन) की सबसे पहले पहचान ब्रिटिश वनस्पतिशास्त्री स्टीफन ट्रॉयटे डन ने 1912 में की थी।



इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!