अनुपमा से मिलते ही सातवें आसमान पर पहुंची ‘गुम है किसी…’ की सई, वायरल हो रही हैं ये तस्वीरें

इन दिनों टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) और गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) का दबदबा देखने को मिल रहा है। दोनों ही शो को छप्परफाड़ टीआरपी मिल रही है। अनुपमा के जरिए रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की लोकप्रियता आसमान छूने लगी तो वहीं गुम है किसी के प्यार में कलाकारों ने भी कम समय में लोगों के दिलों में खास जगह बना ली। जरा सोचिए जब इन दोनों टीवी सीरियल का महामिलन हो तो नजारा कैसा होगा? स्टार प्लस के एक खास शो के लिए इन दोनों ही टीवी सीरियल की स्टारकास्ट एक ही छत के नीचे पहुंची और मिलकर खूब धमाल भी मचाया।



इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

 

 

वायरल हुईं सई और अनुपमा की तस्वीरें
सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली और आयशा सिंह (Ayesha Singh) की कई तस्वीरें इस वक्त धूम मचा रही हैं। सामने आई इन तस्वीरों में रूपाली और आयशा की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है। कम समय में ही दोनों ने मिलकर खूब मस्ती की और हर एक यादगार लम्हें को कैमरे में कैद कर लिया। सभी लोग रविवार विद स्टार परिवार शो के लिए इकठ्ठा हुए और इस दौरान ऐश्वर्या शर्मा, अल्पना बुच, नील भट्ट और सुधांशु पांडे भी नजर आए।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

 

इमली से भिड़ चुकी है अनुपमा
इसी टीवी शो पर बीते दिनों अनुपमा और इमली की भिड़ंत देखने को मिली थी। रूपाली गांगुली और इमली (Imlie) एक्ट्रेस सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer Khan) के बीच तगड़ा कॉम्पटीशन देखने को मिला और इस दौरान दोनों एक-दूसरे को चुनौती देती हुई भी नजर आईं। मेकर्स की ओर से रूपाली और सुंबुल वाले एपिसोड का एक धांसू प्रोमो भी रिलीज किया गया था। फिलहाल तो देखना होगा कि इस शो में अनुपमा और सई क्या-क्या धमाल मचाने वाली हैं?

error: Content is protected !!