पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला अब हमारे बीच नहीं हैं। मगर वह अपने प्रशंसकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। बुधवार को मानसा की अनाज मंडी में उनकी अंतिम अरदास की गई। इस दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर भावुक हो गए। पिता ने कहा कि 29 मई का दिन बेहद मनहूस था।
सिद्धू मूसेवाला बेहद सीधा-साधा बच्चा था। जैसे गांव के लोग होते हैं। जब वह नर्सरी में पढ़ रहा था तब गांव से कोई बस भी नहीं जाती थी। साधनों की बेहद कमी थी। कभी बसों से तो कभी अपने स्कूटर से स्कूल ले जाता था। मैं फायर ब्रिगेड में था तो मूसेवाला को छोड़ने की वजह से ड्यूटी पर 20 मिनट लेट हो गया।
उस दिन मैंने कहा कि बेटा या तो तू पढ़ेगा या मैं नौकरी करूंगा। सिद्धू ने दूसरी कक्षा से 12 वीं तक साइकिल चलाई। वह रोजाना 24 किलोमीटर स्कूल और ट्यूशन साइकिल चलाकर जाता था
पिता ने बताया कि सिद्धू को बचपन से ही संघर्ष करना पड़ा। ऐसे हालात थे कि कभी जेब खर्च पूरा नहीं मिला। मगर अपनी मेहनत से 12वीं तक पढ़ाई की। इसके बाद लुधियाना से इंजीनियरिंग की। आइलेट्स करने के बाद वह विदेश चला गया। डिग्री करने के बाद भी कभी मुझे तंग नहीं किया। वह गाना लिखता और जेब खर्च के लिए अपने गाने बेच देता था। बुलंदियों तक पहुंचने के बाद भी कभी सिद्धू ने अपनी जेब में पर्स नहीं रखा।
कभी पैसों की जरूरत होती तो मुझसे मांगता था। सिद्धू हमेशा पैर छूकर और आज्ञा लेकर ही बाहर जाता था। जब तक मां टीका और गले नहीं लगती तब तक बाहर नहीं जाता था।
29 तारीख को मैंने कहा कि बेटा मैं भी तुम्हारे साथ चलता हूं। उस वक्त मैं खेत से आया था। बेटे ने कहा कि आपके कपड़े सही नहीं हैं। आप नहा-धो लो। मैं पांच मिनट में जूस वगैरह पीकर आता हूं। पिता ने रोते हुए कहा कि मैं सारी जिदंगी साथ रहा लेकिन उसी दिन पीछे रह गया।
मेरे पास पछतावा के सिवाय कुछ भी नहीं है। आज तक मुझे यह नहीं पता है कि मेरे बच्चे का कसूर क्या था? अगर मेरा बच्चा गलती करता तो समाज की रीति है कि उलाहना आता है। मेरे पास आज तक एक भी फोन कॉल नहीं आई
मेरा बच्चा मुझे गले लगाकर रोया कि पिता मुझे एक बात बताओ कि हर एक चीज मेरे साथ क्यों जुड़ जाती है? मैंने किसी का कुछ भी गलत नहीं किया।
पिता ने कहा कि फिर भी मैंने बेटे पर यकीन नहीं किया। मैंने उसे मेरे और मां के ऊपर हाथ रखकर कसम खाने को कहा। कसम खाकर उसने कहा कि मैंने कभी किसी का कुछ गलत नहीं किया।
अगर मेरा बेटा गलत काम करता तो अपनी सुरक्षा करता। कभी वह अकेले गाड़ी लेकर नहीं चलता। वह अपनी निजी सुरक्षा रख सकता था। कभी कोई खतरा महसूस नहीं हुआ। सिद्धू मूसेवाला को चुनाव में कोई नहीं लेकर आया था।
राजनीति में आने का फैसला उसका अपना था। पिता ने रोते हुए कहा कि मैं एक बदकिस्मत बाप हूं। मैंने बचपन भी खराब देखा और बुढ़ापा भी खराब देख रहा हूं।
अंत में उन्होंने कहा कि कभी सिद्धू या फिर हमारे परिवार ने किसी को कोई बात कही हो तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। सिद्धू के प्रति अपना प्यार बनाए रखना।