जैजैपुर ब्लॉक के जनपद पंचायत में 6 प्रशिक्षण समूह की सक्रिय महिलाओं का हुआ प्रशिक्षण

जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर जनपद पंचायत में महिला समूहों की महिलाओं के प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा और समूह के नियम के बारे में जानकारी दी गई. यहां समूह क्यों बनाना चाहिए, इसके बारे में जानकारी दी गई. समूह के गठन कैसे करना है, उसके बारे में बताया गया. समूह में जोड़कर बचत से लाभ के बारे में भी अवगत कराया गया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : पटाखे फोड़ने से मना किया तो कर दिया मर्डर, 2 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव का मामला...

जैजैपुर ब्लॉक को चार-चार कलस्टर में बांटा गया, जिसमें 21 गांव की क्लस्टर ठठारी से है जिसमें मेला चंद्रा, रुकमणी चंद्रा, सीमा सिदार है. भोथिया कलक्टर केजरी जायसवाल, चमेली चंद्र, धीरज चौहान है. ओडेकेरा क्लस्टर से शांति यादव, सरोज मनहर, राजकुमारी, वहीं हसौद क्लस्टर से अरूणा निराला, पुष्पा खुराना, कमलेश्वरी भारद्वाज समेत समूह की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में जेल

error: Content is protected !!