वर्ल्‍डवाइड 265 करोड़ कमाने वाली Vikram हिंदी वर्जन में फिसड्डी, 22वें दिन भी छा गई ‘भूल भुलैया 2’

कमल हासन की तमिल फिल्‍म ‘विक्रम’ जहां एक ओर वर्ल्‍डवाइड बंपर कमाई कर रही है, वहीं हिंदी वर्जन में फिल्‍म का हाल हद से ज्‍यादा बुरा है। जी हां, इस फिल्‍म ने वर्ल्‍डवाइड जहां 8 दिनों में 265 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, वहीं हिंदी वर्जन से फिल्‍म ने महज 3.07 करोड़ रुपये की कमाई की है। रिलीज के दूसरे शुक्रवार को इस फिल्‍म ने देशभर में सभी तीन भाषाओं में जहां 7.95 करोड़ रुपये का बिजनस किया है, वहीं हिंदी वर्जन से इसकी कमाई महज 22 लाख रुपये रही। दूसरी ओर, हिंदी ऑडियंस के दिलों पर राज कर रही कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ ने रिलीज के 22वें दिन भी 1.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। दिलचस्‍प है कि इतनी ही कमाई अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ ने भी 8वें दिन की है।



 

अनीस बज्‍मी के डायरेक्‍शन में बनी ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) पहले ही ब्‍लॉकबस्‍टर घोष‍ित हो चुकी है। 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस हॉरर-कॉमेडी ने 22 दिनों में देशभर में 161.51 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। प्रॉफिट कमाने के मामले में इस फिल्‍म ने अच्‍छे-अच्‍छों को पीछे छोड़ दिया है। सबसे अच्‍छी बात यह है कि Box Office पर ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’, ‘विक्रम’, ‘777 चार्ली’, ‘जनहित में जारी’ और ‘जुरासिक वर्ल्‍ड डोमिनियन’ की रिलीज के बावजूद ‘भूल भुलैया 2’ ने टिकट ख‍िड़ी पर अपनी मजबूत पकड़ बरकरार रखी है। फिल्‍म की कमाई तीन हफ्ते बाद अब चौथे हफ्ते में भी 1 करोड़ से ऊपर है। यह तारीफ के काबिल है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

 

 

सब पर भारी पड़ रही ‘भूल भुलैया 2’
‘भूल भुलैया 2’ की कमाई की रफ्तार बताती है कि यह फिल्‍म आसानी ने 175 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई के आंकड़े को पार कर जाएगी। जबकि वीकेंड पर शनिवार और रविवार को फिल्‍म की कमाई में जबरदस्‍त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस फिल्‍म ने पहले हफ्ते में 90.78 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे हफ्ते में इसने 49.23 करोड़ रुपये तो तीसरे हफ्ते में 20 करोड़ रुपये का बिजनस किया। अब चौथे हफ्ते में भी फिल्‍म आसानी ने 10 करोड़ रुपये के आसपास कारोबार कर लेगी।

 

ऐसे बढ़ी Bhool Bhulaiyaa 2 की कमाई-
पहला हफ्ता – 90.78 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता – 49.23 करोड़ रुपये
शुक्रवार – 1.50 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 161.51 करोड़ रुपये

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

 

देशभर में ‘विक्रम’ ने कमाए 151 करोड़ रुपये
सबसे चौंकाने वाले नतीजे कमल हासन की ‘विक्रम’ के हैं। ऐसा इसलिए कि बीते कुछ समय में जिस तरह साउथ की फिल्‍मों का हिंदी दर्शकों के बीच भी जोर रहा है, उम्‍मीद थी कि ‘विक्रम’ भी ‘पुष्‍पा’, ‘केजीएफ 2’ या RRR जैसा कमाल करेगी। लेकिन ऐसा हो न सका। विक्रम ने हिंदी बॉक्‍स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर 25 लाख रुपये ही कमाए थे। वीकेंड पर फिल्‍म की अध‍िकतम कमाई 80 लाख रुपये तक ही गई थी। यानी हिंदी दर्शकों के बीच ‘विक्रम’ 1 करोड़ रुपये भी नहीं कमा पा रही है। ‘विक्रम’ ने देशभर में अब तक 8 दिनों में तमिल, तेलुगू और हिंदी वर्जन मिलाकर 151.9 करोड़ रुपये की कमाई की है।

 

हिंदी वर्जन में Vikram की कमाई का ब्‍योरा
पहला दिन, शुक्रवार – 25 लाख रुपये
दूसरा दिन, शनिवार – 45 लाख रुपये
तीसरा दिन, रविवार – 80 लाख रुपये
चौथा दिन, सोमवार – 30 लाख रुपयेपांचवां दिन, मंगलवार – 35 लाख रुपये
छठा दिन, बुधवार – 40 लाख रुपये
सातवां दिन, गुरुवार – 30 लाख रुपये
आठवां दिन, शुक्रवार – 22 लाख रुपये

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

 

Samrat Prithviraj के बाद Janhit Mein Jaari भी फुस्‍स
दूसरी ओर, बॉक्‍स ऑफिस पर एक के बाद एक हिंदी फिल्‍में धाराशायी हो रही हैं। अक्षय कुमार की ‘सम्राट पृथ्‍वीराज’ का हाल बुरा है। इस फिल्‍म ने 8 दिनों में महज 56.25 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि शुक्रवार को रिलीज ‘जनहित में जारी’ ने पहले दिन 40-50 लाख रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है।

error: Content is protected !!