Weather Alert : अगले 24 घंटे में और बढ़ेगा पारा! मौसम विभाग ने….जारी किया येलो अलर्ट

भोपाल. मध्यप्रदेश में प्री मानसून एक्टिविटी कमजोर होने के कारण एक बार फिर से गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं। प्रदेश के हर एक जिले में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया जा रहा है।



वहीं मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक फिलहाल कुछ दिन प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।

क्योंकि इस समय कोई भी वेदर सिस्टम एक्टिव नहीं है। अगले 24 घंटों में ग्वालियर,चंबल संभाग के जिलों समेत राजगढ़, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, रीवा और सतना में लू चलने की संभावना है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

बढ़ती गर्मी और लू के असर को देखते हुए मौसम विभाग ने गाइडलाइन जारी की है जिसके मुताबिक हिदायत दी गयी है कि लोग सूर्य की सीधे किरणों के संपर्क में जाने से बचे,ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करें,सिर ढकने के लिए सूती कपड़े का इस्तेमाल करें और लू लगने पर तुरंत इलाज लें।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

वहीं अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 46.5 डिग्री नौगांव में दर्ज किया गया वहीं राजधानी भोपाल में तापमान 43 डिग्री रहा।

error: Content is protected !!