इस वजह से बर्बाद होगा इन 3 खिलाड़ियों का करियर! एक रह चुके हैं टीम के कप्तान …

नई दिल्ली: क्रिकेट और मनोरंजन जगत में उगते सूरज को सलाम किया जाता है। जो डूब गया वो पूरी तरह से डूब गया फिर चाहे हो कितना बड़ा स्टार या खिलाड़ी क्यों ना हो। अगर कोई दिग्गज खिलाड़ी लगातार खराब फॉर्म में चल रहे होते है, तो उन्हें कुछ मौके दिए जाते है। फिर टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता हैं।



ऐसे कई दिग्गज के उदाहारण भारतीय टीम में मौजूद है। इस बात का जिक्र हम इसलिए कर रहे है क्यों कि एक अच्छे गेंदबाज के आने से दूसरे अच्छें गेंदबाज और एक बेहतरीन बल्लेबाज के आने से दूसरे बल्लेबाज का करियर लगभग ढलान पर चला जाता हैं।

हाल के दिनों में टीम इंडिया में दीपक हुड्डा छाए हुए हैं। दीपक टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खोज साबित हुए। अपने शुरुआती दो पारियों में युवा बल्लेबाज ने बता दिया कि वे लंबी रेस के घोड़े है। अपने शानदार फॉर्म के बदौलत टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भी उन्होंने अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। हुड्डा का चमकता करियर कहीं ना कहीं इन तीन खिलाड़ियों के लिए खतरा साबित होने वाला हैं।

श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के अहम बल्लेबाजों में से एक हैं, वे इस समय इंग्लैंड दौरे पर गए हुए हैं। श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं, लेकिन अब दीपक हुड्डा का शतक अय्यर के लिए खतरा बन गया है। हुड्डा आगे भी इसी अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो श्रेयस अय्यर को भी टीम से बाहर होना पड़ सकता है।

वेंकटेश अय्यर

: वेंकटेश अय्यर इन दिनों प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं, इसी बीच दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है जिस वजह से वेंकटेश के लिए टीम में जगह बनाना अब और भी मुश्किल होने वाला है। वेंकटेश अय्यर को पिछली दो सीरीज में एक बार भी टीम की प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया है।

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव हमेशा से टीम इंडिया की पहली पसंद रहे हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया को अभी कई सीरीज खेलनी हैं, ऐसे में दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) के पास सूर्यकुमार यादव से आगे निकलने का अच्छा मौका होगा।

error: Content is protected !!