रायपुर। छत्तीसगढ़ में 7 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है, राजधानी रायपुर में 4 मौत , दुर्ग से 2 और 1 बेमेतरा से एक मौत् की पुष्टि हुई है। वहीं बीते 24 घंटे में प्रदेश में 700 नए कोरेाना मरीजों की पुष्टि हुई है। रायपुर में 102, दुर्ग में 101 नए मरीज मिले हैं।
वहीं 24 घंटों में 400 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश की औसत पॉजिटिव रेट 4.71 फीसदी हुआ है।
छत्तीसगढ़ से लगे महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2,289 और मरीजों की पुष्टि हुई तथा छह संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले 80,27,395 हो गए हैं जबकि वायरस के कारण अबतक 1,48,045 लोगों की जान जा चुकी है।