पटना – भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव की नई मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। उनकी आने वाली फिल्म “नाच बैजू नाच” का एक गाना है जिसमें दिनेश लाल उर्फ निरहुआ एक डांसर की भूमिका में नजर आ रहे है। वहीं इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री के तौर पर खुशबू शर्मा उनका साथ दे रही है।
अगर निरहुआ की इस फिल्म “नाच बैजू नाच” की बात करें तो यह फिल्म ऐसे लडके की है ,जो बीए पास है लेकिन इसको डांस से बेहद लगाव रहता है। वहीं पिता निरहुआ के डांस के खिलाफ रहते है। वहीं वह अपने सपने को साकार करने शहर की ओर निकल जाता है। और कुछ ही समय बाद वह अपने डांस के बलबूते पर लोकप्रिय हो जाता है। जिसके बाद उसके डांस के चर्चे विदेशों तक होने लगते है।
वहीं यह फिल्म नाच बैजू नाच का निर्देशन विजय शहदेव ने किया है। वहीं इसमें स्टार कास्ट की बात करें तो दिनेश लाल यादव,खुशबू शर्मा,प्रगती चौरसिया,दधी पांडे,रवि झंकल,कियारा कंठेवाल,विनोद आनंद,फूल सिंह,विवेक मिश्रा आदि इस फिल्म में आपको नजर आएंगें।