Free Electricity : आज से मुफ्त मिलेगी इतने यूनिट बिजली, राज्य की सरकार ने प्रदेश की जनता को दी बड़ी राहत

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को राज्य में भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा मुफ्त बिजली योजना शुरू करने पर पंजाब के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि पार्टी की कथनी और करनी में फर्क नहीं है।



प्रत्येक घर को हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देना आप के प्रमुख चुनावी वादों में से एक था और इस साल की शुरुआत में सत्ता में आने के बाद इस आशय की एक योजना की घोषणा की गई थी। योजना शुक्रवार से प्रभावी हो गई।

केजरीवाल ने इस योजना की शुरूआत पर ट्वीट किया, ‘‘पंजाब के लोगों को बधाई। आज से पंजाब के लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी। लाखों परिवारों का अब हर महीने शून्य बिजली बिल होगा।’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘हमने अपना वादा पूरा किया है। आम आदमी पार्टी (आप) जो कहती है, वह करके दिखाती है। पंजाब के लोगों को भी महंगी बिजली से आजादी मिलेगी।’’

error: Content is protected !!