नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया.
जिसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह व युजवेंद्रा चहल जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया तो वहीं तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम से बाहर कर दिया गया जो पहले मिले मौकों में प्रभावित नहीं कर पाए। इस टीम में एक बार फिर से आर अश्विन की वापसी हुई जो पिछले कुछ टी20 सीरीज से टीम से बाहर थे।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए जिस 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया उसमें सबसे ज्यादा जो हैरान करने वाली बात रही वो ये कि टीम में दो चोटिल खिलाड़ियों को शामिल किया गया जिनकी फिटनेस पर अभी संदेह है।
चोटिल खिलाड़ी को टीम में जगह आखिर क्यों
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड से भारतीय टीम सीधे वेस्टइंडीज जाएगी और वहां पर पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।
वनडे सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से जबकि टी20 सीरीज की शुरुआत 29 जुलाई से होगी। वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान पहले ही किया जा चुका है और अब गुरुवार को टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की गई।
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल और कुलदीप यादव को भी शामिल किया गया जिनकी फिटनेस को लेकर संदेह है और ये भी नहीं पता कि वो इन मैचों तक फिट हो पाएंगे या नहीं।
अब किसी खिलाड़ी की फिटनेस को लेकर ये साफ नहीं है कि वो कब तक फिट होगा ऐसे में उसका टीम में चयन किया जाना कहां तक जायज है। आप पहले रिस्क ले रहे हैं और फिर ऐन वक्त पर ये खिलाड़ी फिट नहीं हुए तो आप फिर किसी अन्य का चयन करेंगे या कुछ अन्य विकल्प तलाशेंगे।
इससे तो अच्छा है कि रिस्क ना लिया जाए और खिलाड़ी के पूरी तरह से फिट होने के बाद ही उसका चयन किया जाए। वैसे केएल राहुल की जगह संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता था, लेकिन उन्हें टीम से ही बाहर कर दिया गया।
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल *, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव*, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।