JanjgirChampa : सूने घर में हुई चोरी, चोरों के खिलाफ FIR दर्ज, तफ़्तीश में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के मिशन चौक के पास के घर में चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ IPC की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.



शिकायत में रित्वीक खान ने पुलिस को बताया है कि वह अपने परिवार सहित चांपा से कोरबा चला गया था. रित्वीक खान के पड़ोसी ने रित्विक खान को बताया, उसके घर के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : घर के पीछे गड्ढे में मिली 4 माह की बच्ची की लाश, मासूम की हत्या की संगीन वारदात के बाद पुलिस ने तेजी से शुरू की जांच, मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड, FSL और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम, SP ने कहा...

इस पर रित्वीक खान आकर देखा कि उसके घर के दरवाजे में लगे सीसी टीवी कैमरा को क्षतिग्रस्त किया गया है और घर अंदर जाकर देखा तो घर में रखे LED TV, होम थेयेटर स्पीकर, और जेवरात को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया था. रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Baloda Accident FIR : बुड़गहन गांव में अज्ञात वाहन ने बच्चे को मारी थी टक्कर, हादसे में बच्चे को आई थी चोट, ले जाया गया था अस्पताल, बलौदा थाना में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!