कौन बनेगा करोड़पति’ का इंतजार आप लंबे समय से कर रहे हैं? तो खबर आपके लिए हैं. अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने सबसे लोकप्रिय शो में लोगों के सालों के सपनों को पूरा करने के लिए आ रहे हैं. यानी एक बार फिर से आपके पास करोड़पति बनने का सुनहरा मौका है.
‘देवियों’ और ‘सज्जनों’ के साथ एक बार फिर बॉलीवुड के महानायक ग्रैंड एंट्री लेने वाले हैं. अच्छी खबर ये है कि अब शो की प्रीमियर डेट का ऐलान हो गया है.
कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 14 के लिए अब आपको ज्यादा दिन का इंतजार नहीं करना होगा. शो आज से ठीक 13 दिन बाद टीवी पर टेलीकास्ट होने जा रहा है.
मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज कर फैंस को ये गुड न्यूज दी है. प्रोमो देखकर ही ये अंदाजा लगा जा सकता है कि मेकर्स अपनी ऑडियंस का दिल जीतने की तैयारी पूरी हैं.
सोनी टीवी पर प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने ऐलान किया है कि शो रविवार 7 अगस्त रात 9 बजे से शुरू होने जा रहा है. शो के साथ इसी दिन से आजादी के महापर्व का भी आगाज हो जाएगा. केबीसी 14 के नए प्रोमो में भी अमिताभ बच्चन इसी बात का जिक्र करते नजर आ रहे हैं.
प्रोमो में शुरुआत आमिर खान से होती है. इसके बाद सामने आते हैं कारगिल वॉर के जांबाज सिपाही डीपी सिंह, जो बताते हैं कि कितने ही छर्रे अभी भी उनकी बॉडी में मौजूद हैं बाकि लोगों में मशहूर बॉक्सर मैरी कॉम, फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री का नाम शामिल है. देखिए शो का जबरदस्त प्रोमो-
Ravivaar, 7th August se Raat 9 baje, shuru hoga Kaun Banega Crorepati ka naya adhyay. Hoga azadi ke garv ka mahaparv.#KBC2022@SrBachchan pic.twitter.com/yUuZSUup0k
— sonytv (@SonyTV) July 23, 2022
केबीसी की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. रविवार को इस शो के 14वें सीजन का स्पेशल एपिसोड टेलीकास्ट होगा. इसके बाद सोमवार 8 अगस्त से हर रोज शो के नए एपिसोड का टेलीकास्ट होगा. इस बार भी शो को सोमवार से लेकर गुरुवार तक प्रसारित किया जाएगा और शुक्रवार को शानदार शुक्रवार में स्पेशल गेस्ट आमंत्रित होगें.
आपको बता दें कि इस बार देश की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं और इस खुशी के मौके पर कौन बनेगा करोड़पति के मेकर्स ने एक शानदार पड़ाव जोड़ा है. जिसके तहत, अगर हॉट सीट पर बैठा शख्स अगर 7.5 करोड़ के लिए पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दे पाता है, तो भी उसे 75 लाख मिलेंगे.