अब घर बैठे Whatsapp पर निपटा सकते है बैंक सारा काम, इस बैंक ने शुरु की ये सुविधा

नई दिल्ली. वॉट्सऐप हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। चाहे वो कोई भी सेक्टर हो। हमारा हर काम वॉट्सऐप से ही हो जाता है। वॉट्सऐप आज हर जगह से संपर्क का आसान जरिया बन चुका है।



लेकिन अब वॉट्सऐप बैंकिंग से जुड़ने जा रहा है। जिससे आप अपना ​बैंक का सारा काम वॉट्सऐप के माध्यम से कर सकते है।

दरअसल, देश की सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अहम कदम उठाया है। बैंक ने व्हाट्सऐप बैंकिंग की शुरुआत की है। अब आप घर बैठे बैंक का सारा काम निपटा सकते है।

जैसे बैंक बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की जानकारी समेत कई सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इसके लिए आपके वॉट्सऐप नंबर एसबीआई बैंक से रजिस्ट्रेड होना चाहिए।

इसके लिए आपको सबसे पहले एसबीआई में अपने वॉट्सऐप नंबर को रिजस्टर्ड कराना होगा। आपको WAREG लिखनकर स्पेस देना होगा और फिर अपना अकाउंट नंबर लिखकर 7208933148 पर SMS भेज देना होगा।

मैसेज भेजने से पहले इस बात की जानकारी होनी चा​हिए कि आपके नंबर एसबीआई के खाते पर रजिस्टर्ड है या नहीं। अगर नहीं है तो इसका फायदा आप नहीं उठा सकते।

अगर आपका नंबर रजिस्टर्ड होगा तो आपको एसबीआई के नंबर 90226 90226 से मैसेज आ जाएगा।

फिलहाल कौन सी सुविधाएं मिलेंगी
> अकाउंट बैलेंस
>> मिनी स्टेटमेंट
>> एसबीआई वॉट्सऐप बैंकिंग से डी-रजिस्टर

error: Content is protected !!