नईदिल्ली। देश की 15वें राष्ट्रपति के तौर पर द्रौपदी मुर्मू निर्वाचित हो गई हैं, उन्होंने यशवंत सिन्हा को भारी अंतर से हराया है। उनकी जीत के बाद एक तरफ जहां उन्हे बधाई देने का सिलसिला जारी है वहीं उन्होंने भी जनता के प्रति आभार जताया है। इस दौरान एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी भावनाएं प्रकट की है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर देशवासियों का आभार जताया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि ‘देश की प्रथम आदिवासी महिला राष्ट्रपति के रूप में मुझे अवसर प्रदान करने के लिए देश की जनता-जनार्दन का ह्रदय से आभार, धन्यवाद..’
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि ‘मैं देश की जनता को विश्वास दिलाती हूं मेरा हर निर्णय संविधान लोकतंत्र की मजबूती के लिए होगा’
साथ ही उन्होंने कहा कि ‘एक छोटे से गांव की झोपड़ी से लेकर देश के राष्ट्रपति महल का सफर…आज शब्द बयान नहीं कर पा रही हूं।’
बता दें कि बीते दिन हुए निर्वाचन में उन्हे देश के 15वें राष्ट्रपति कै तौर पर चुना गया है, वे एनडीए की प्रत्याशी थी, वहीं विपक्ष ने यशवन्त सिन्हा को उम्मीदवार बनाया था जिन्हे हार का सामना करना पड़ा है।