रश्मिका मंदाना की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और वह अपने चाहने वालों को खुद से कनेक्ट रखने का कोई मौका भी नहीं छोड़ती हैं. अक्सर रश्मिका अपने फैंस के साथ अपनी फोटो और वीडियो शेयर करती हैं, जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद करते हैं. इस बीच रश्मिका मंदाना की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह लाल रंग का लहंगा पहने हुए हैं.
नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना हाल ही में Indian Couture Week के 15वें एडिशन का हिस्सा बनी थी. वरुण बहल द्वारा डिजाइन किए गए लाल रंग के फ्लोरल लहंगे में रश्मिका मंदाना काफी खूबसूरत दिख रही थीं.
रश्मिका मंदाना शो स्टॉपर के तौर पर रैंप पर ऐसे चलीं कि हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिकी रह गईं. बहुत ही कॉन्फिडेंट अंदाज में रैंप वॉक करते हुए रश्मिका मंदाना ने अपने अंदाज से मंच पर आग लगा दी.
रश्मिका मंदाना ने स्माइल किया और ऑडियंस की तरफ हाथ हिलाते हुए अभिवादन किया. रश्मिका मंदाना के इस अंदाज से हर कोई प्रभावित हुआ.
फैशन शो से रश्मिका मंदाना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई हैं, जिनपर उनके फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. रश्मिका के अंदाज को देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे. इनमें से एक तस्वीर में रश्मिका मंदाना ने फोटोग्राफर्स को आंख मारते हुए पोज भी दिए, जिसे देखकर उनके फैंस के दिल जरूर घायल हो गए होंगे.