रोहित शर्मा के 1500 इंटरनेशनल चौके होने वाले है पूरे, पोंटिंग और संगकारा लिस्ट में, टाप पर ये भारतीय धुरंधर

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा जब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में खेलने उतरेंगे तो उनके निशाने पर एक बेहद खास उपलब्धि रहेगी।



पहले वनडे में 110 रन के छोटे से स्कोर का पीछा करते हुए 76 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 1500 चौके पूरे कर सकते हैं। लार्ड्स में यह खास उपलब्धि हासिल करने के साथ ही वह रिकी पोंटिंग, कुमार संगकारा जैसा दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे।

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरी वनडे मुकाबला भारतीय कप्तान के लिए खास होने वाला है। इस मुकाबलो को जीतकर वह सीरीज पर कब्जा कर सकते हैं साथ ही चौकों के मामले में दिग्गजों की लिस्ट में शामिल होने का मौका भी है उनके पास। भारत की तरफ से 1500 चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली के नाम शामिल हैं।

रोहित के नाम होंगे 1500 इंटरनेशनल चौके
इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए तीनों फोर्मेट को मिलाकर अब तक रोहित के खाते में कुल 1490 चौके हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 335, वनडे मे 852 और टी20 में कुल 303 बार गेंद को बाउंड्री पारी भेजा है। इंग्लैंड के खिलाफ महज 10 चौका लगाने के साथ ही वह उन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में यह खास उपलब्धि हासिल की है।

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल चौके

इस लिस्ट में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे उपर आता है। 664 मुकाबले खेलते हुए मास्टर ब्लास्टर के खाते में कुल 4076 चौके हैं। वहीं श्रीलंका के पूर्व कप्तान संगकारा ने 594 मुकाबले खेलकर 3015 चौके जमाए हैं। आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 560 मुकाबले में 2781 बार गेंद बाउंड्री पारी भेजा था। श्रीलंका के ही महेला जयवर्धने के नाम 2679 चौके हैं तो वहीं पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने 2604 चौके जमाए हैं।

error: Content is protected !!