नई दिल्ली. अगर आप नई क्रूजर बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आने वाला महीना यानी अगस्त आपके लिए बहुत खास होने जा रहा हैं. इस महीने दो बड़ी कंपनियां रॉयल एनफील्ड और होंडा अपनी दो नई मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही हैं.
होंडा 8 अगस्त को एक उत्पाद लॉन्च करने के लिए तैयार है, जबकि रॉयल एनफील्ड ने अगस्त में अपनी नई 350 सीसी मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी की है.
रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक हंटर 350 लॉन्च कर सकती है. अभी तक सामने आई जानकारी की मानें तो इस बाइक में 349cc इंजन देखने को मिलेगा. यह रॉयल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक होगी. बाइक के इंजन का इस्तेमाल रॉयल एनफील्ड Meteor में किया जाता है.
इसकी लेंथ 2055mm है वहीं चौड़ाई 800mm है और बात करें बाइक के वीलबेस की तो यह 1370mm है और इसका वजन 360kg है. नई हंटर 350 की कीमत डेढ़ लाख रुपये के आस पास हो सकती है.
टॉप-एंड ट्रिम पर 270 मिमी डिस्क
हंटर 350 को सिंगल सीट के साथ ही वायर स्पोक और अलॉय व्हील्स जैसे दोनों ऑप्शन में पेश किया जाएगा.इसके रियर ब्रेक में बेस वेरिएंट पर 153 मिमी ड्रम और टॉप-एंड ट्रिम पर 270 मिमी डिस्क शामिल होगा.
इसके अलावा, दोनों वेरिएंट के बीच स्पेक्स या फीचर्स के मामले में कोई अन्य बदलाव नहीं होगा. रॉयल एनफील्ड कई रंगों में पेश की जा सकती हैं.
होंडा लॉन्च करेगी ये बाइकहोंडा ने टीजर जारी कर बताया है कि वह 8 अगस्त को एक नई बाइक लॉन्च करने जा रही है. इसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह एक 150cc स्कूटर, CRF300L, CB500F, CB500R, ADV 160 एडवेंचर स्कूटर, या 500 की बाइक हो सकती है. फिलहाल, यह इनमें से कोई भी हो सकता है. हालांकि, यह 350 सीसी से 500 सीसी मोटरसाइकिल होगी, जो होंडा बिगविंग डीलरशिप के माध्यम से बिक्री पर जाएगी.
CB500X का किफायती वेरिएंट
मिड-सेगमेंट कैटेगरी में होंडा वर्तमान में CB500X, एलॉय व्हील और लंबी ट्रिप सस्पेंशन के साथ एक अधिक सड़क-केंद्रित साहसिक मोटरसाइकिल बेचती है. हालांकि रोजमर्रा के उपयोग के लिए एक बढ़िया उत्पाद, 5.79 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत काफी अधिक है. इस महीने उम्मीद की जा रही है कि नई बाइक CB500X का किफायती वेरिएंट हो सकता है.