आज से बैन हो जाएंगे सिंगल यूज प्लास्टिक, बाजार निकलने से पहले रख लें अपने साथ ये सामान…

नई दिल्ली. आज से सरकार ने देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने का फैसला किया है । सरकार के इस फैसले के बाद अब पैक्ड जूस, सॉफ्ट ड्रींक्स और डेयरी प्रोडक्टस बेचने और बनाने वाली बेवरेज कंपनियों को तगड़ा झटका दे दिया है,इस फैसले के बाद ये सारी कंपनियां प्लास्टिक पैक्ड अपने सामान की बिक्री नहीं कर पाएंगे ।अमूल जैसे बेवरेज कंपनियों ने सरकार को इस फैसले को थोड़ा आगे टालने को कहा गया था लेकिन सरकार इस मामले में कोई भी रियायत देने के मूड में नहीं दिख रही है, जिससे सभी बेवरेज कंपनियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है ।



क्या होती है सिंगल यूज प्लास्टिक ?
आपको बता दें कि सिंगल यूज प्लास्टिक का मतलब होता है ऐसी प्लास्टिक जिसका एक बार इस्तेमाल करने के बाद हम उसे फेंक देते हैं और जो रिसाइकिल भी नहीं हो सकती ।ज्यादातर इन प्लास्टिकों का इस्तेमाल के बाद इन्हें जला दिया जाता है या जमीन के नीचे दबा दिया जाता है जो कि पर्यावरण को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं ।

सरकार के प्लास्टिक के स्ट्रॉ पर बैन लगाने से बेवरेज कंपनियों के सामने सबसे बड़ी परेशानी ये है कि वे अपने पेय पदार्थ बिना स्ट्रॉ के बेचेंगे कैसे ? क्योंकि जितने भी पेय पदार्थ, ये कंपनियां बेंचती हैं चाहे वह दूध हो दही हो या फिर जूस सभी स्ट्रॉ के साथ लोगों को बेंची जाती है, अब जब प्लास्टिक के स्ट्रॉ पर सरकार ने बैन लगा दिया है तो सभी कंपनियों के लिए सरदर्द बन गयी है ।

error: Content is protected !!