Sonakshi Sinha: तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहीं सोनाक्षी, इस फिल्म में आएंगी नजर

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ में नजर आएंगी। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के जरिए उनके भाई कुश सिन्हा निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं।



हाल ही में इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया गया है। सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म में परेश रावल, सुहेल नय्यर भी नजर आएंगे।

मुख्य रोल करेंगी अदा

अपने भाई के निर्देशन में बन रही इस पहली फिल्म में सोनाक्षी मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया है। इसमें सोनाक्षी काफी अलग अंदाज में नजर आ रही हैं।

साझा किए गए पोस्टर में उनका साइड फेस नजर आ रहा है। बता दें कि फिल्म ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ को निकी भगनानी, विकी भगनानी और अंकुर टकरानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म एनवीबी के बैनर तले बन रही है।

साझा किया पोस्ट

बता दें कि सोनाक्षी ने खुद सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘ ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ जल्द आएगी।’

सोनाक्षी ने आगे लिखा, ‘इस फिल्म के जरिए कुश सिन्हा डायरेक्शन डेब्यू कर रहे हैं और मैं दिग्गज एक्टर परेश रावल सर और सुहेल नय्यर के साथ सक्रीन साझा करूंगी।’ सोनाक्षी की इस फिल्म पर फैंस उनको खूब बधाई दे रहे हैं।

‘दबंग 3’ में आईं थी नजर

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा आखिरी बार बड़े पर्दे पर वर्ष 2019 में फिल्म ‘दबंग 3’ में सलमान खान के साथ नजर आईं थीं।

हालांकि, वह ओटीटी पर फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ (2021) में नजर आ चुकी हैं, लेकिन बड़े पर्दे पर वह पूरे तीन साल बाद वापिसी कर रही हैं। ऐसे में फैंस सोनाक्षी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

error: Content is protected !!