कोटा में छात्र ने की खुदकुशी; सुसाइड नोट में लिखा- लड़के से हुआ था पर….पूरी खबर पढ़िए

कोटा (राजस्थान) में रहकर जेईई की तैयारी कर रहे छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) निवासी प्रथम जैन नामक 17-वर्षीय एक छात्र ने फांसी लगाकर शुक्रवार को खुदकुशी कर ली। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा है, “सॉरी मम्मी-पापा, मैं किसी चीज़ के लायक नहीं हूं। मेरा प्यार झूठा नहीं था। लड़के से हुआ था लेकिन सच्चा था।”



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : चारपारा में 'पर्यावरण जनजागरूकता' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य पूर्णिमा चंद्रप्रकाश खूंटे हुई शामिल, स्कूल परिसर और पंचायत भवन में किया पौधरोपण, जिला पंचायत सदस्य ने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील

‘नोट में जिस लड़के का ज़िक्र है, वह उसका बचपन का दोस्त है’

 

error: Content is protected !!