कोटा (राजस्थान) में रहकर जेईई की तैयारी कर रहे छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) निवासी प्रथम जैन नामक 17-वर्षीय एक छात्र ने फांसी लगाकर शुक्रवार को खुदकुशी कर ली। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा है, “सॉरी मम्मी-पापा, मैं किसी चीज़ के लायक नहीं हूं। मेरा प्यार झूठा नहीं था। लड़के से हुआ था लेकिन सच्चा था।”
‘नोट में जिस लड़के का ज़िक्र है, वह उसका बचपन का दोस्त है’