ENG vs SA: IPL में नहीं बिके दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने 15 गेंद में ठोके 70 रन, जोस बटलर की उम्मीदों पर फेर दिया पानी

दक्षिण अफ्रीका ने रिले रोसौव की तूफानी पारी के दम पर तीन मैच की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 58 रन से हराया। इसके साथ ही उसने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल की। रिले रोसौव ने अपने प्रदर्शन से जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड का टी20 सीरीज जीतने का सपना कम से कम अगले मैच तक तोड़ ही दिया। सीरीज का तीसरा मैच साउथम्प्टन के द रोज बाउल स्टेडियम में 31 जुलाई को खेला जाना है।



रिले रोसौव ने 55 गेंद में 96 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इसमें से 70 रन महज 15 गेंद (10 चौके और 5 छक्के लगाकर) में पूरे किए। रिले रोसौव ने 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया था।

रिले रोसौव (Rilee Rossouw) का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह तीसरा टी20 अर्धशतक है। साउथ अफ्रीका के ऑरेंज फ्री स्टेट प्रांत स्थित ब्लोमफोनटेन में 9 अक्टूबर 1989 को जन्में रिले रोसौव इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी खेल चुके हैं
रिले रोसौव 2014–2015 में विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा रहे थे।

वह आईपीएल 2022 से पहले हुए मेगा ऑक्शन में भी शामिल हुए थे, लेकिन अनसोल्ड (नहीं बिकना) रहे थे। उनका बेस प्राइस (आधार मूल्य) एक करोड़ रुपए था।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद रिली रोसौव की शानदार पारी से 3 विकेट पर 207 रन बनाए। इंग्लैंड के सामने टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने की चुनौती थी। हालांकि, इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 149 रन पर ही ऑलआउट हो गई।

इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से तबरेज शम्सी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 27 रन देकर 3 विकेट लिए। इंग्लैंड को जोस बटलर ने 14 गेंदों पर 29 रन बनाकर तेजतर्रार शुरुआत दिलाई थी।

हालांकि, इसके बाद इंग्लैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। जेसन रॉय (20), मोईन अली (28) और लियाम लिविंगस्टोन (18) भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। इंग्लैंड ने 27 जुलाई 2022 को ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेला गया पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 41 रन से जीता था

error: Content is protected !!