नई दिल्ली. त्योहारी सीजन कुछ महीनों में आने वाला है, जिसको देखते हुए कंपनियां एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स से लैस गाड़ियां लॉन्च करने के लिए तैयार हैं। कंपनियों की यह रणनीति दिवाली और नवरात्री के समय अच्छी सेल करनी है। आइये जानते हैं सितंबर तक लॉन्च और पेश होने वाली 7 कारों के बारे में।
Facelifted Audi A8 L
ऑडी 12 जुलाई को ए8 एल सेडान का फेसलिफ्टेड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि ये गाड़ी पहले से दमदार पॉवरट्रेन में आने वाली है।
मारुति कॉम्पैक्ट एसयूवी (विटारा)
कंपनी 20 जुलाई को मारुति विटारा को पेश करने वाली है। कयास लगाया जा रहा है कि ये गाड़ी टोयोटा द्वारा हालिया पेश हाइडर से काफी कंपोनेंट्स साझा करने वाला है।
Citroen C3
भारत के लिए Citroen का दूसरा मॉडल C3 हैचबैक को 20 जुलाई को लॉन्च किया जा रहा है। इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का खुलासा पहले ही किया जा चुका है। इस गाड़ी में कई नए फीचर्स आने वाले हैं।
Volvo XC40 Recharge
26 जुलाई को वोल्वो को इंडियन मार्केट में Volvo XC40 Recharge को लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी को भारत में ही असेंबल किया जाएगा।
Mahindra Bolero Neo Plus
Mahindra Bolero Neo Plus को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और अगर पहले से सामने आए RTO दस्तावेज़ पर ध्यान दिया जाए, तो यह जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
New Generation Hyundai Tucson
हुंडई टूसों जल्द भारतीय सड़कों पर दिखने वाली है, हालांकि कंपनी ने अभी तक इस गाड़ी के लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है।
Hyundai iONIQ 5
Hyundai का दूसरा बैटरी से चलने वाला इलेक्ट्रिक वाहन IONIQ 5, इस तिमाही में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह हुंडई के इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (ई-जीएमपी) पर आधारित है, जो किआ ईवी 6 को भी रेखांकित करता है।