लखनऊ से बीते दिनों एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई. यहां एक 80 साल की महिला की जान उसके बेटे के पालतू कुत्ते ने ले ली. अटैक के समय महिला कुत्ते के साथ अकेली थी. मौका मिलते ही कुत्ते ने महिला पर अटैक किया और उसकी छाती और मुंह पर झपट्टा मार उसकी जान ले ली. अटैक करने वाला कुत्ता पिटबुल था.
आपको बता दें कि इस नस्ल के कुत्तों को बेहद खतरनाक माना जाता है. लेकिन दुनिया में मौजूद कुत्तों की ढेर सारी नस्ल में ये अकेला खतरनाक नस्ल नहीं हैं. आज हम आपको दुनिया में मौजूद खतरनाक कुत्तों की ऐसी 10 नस्ल के बारे में बताने जा रहे हैं. इन नस्ल के डॉग्स को पालना आपके लिए जान का खतरा भी ला सकता है. ऐसे में इन्हें घर लाने से पहले सावधान और सतर्क हो जाएं.
पिटबुल- इस लिस्ट में सबसे ऊपर इसी कुत्ते की ब्रीड का नाम आता है. ये बेहद आक्रामक होते हैं. इसनका वजन आम तौर पर सोलह से तीस किलो के बीच होता है. आपको बता दें कि दुनिया के करीब 41 देशों में इस नस्ल को पालना बैन है. ये वैसे तो पालतू हैं लेकिन गुस्सा आ जाने पर ये किसी के नहीं होते. इसी ब्रीड के कुत्ते ने लखनऊ की बुजुर्ग महिला पर अटैक कर उसकी जान ले ली.
रॉट वेल्लर – कुत्तों की ये नस्ल अपनी फुर्ती के लिए जाने जाते हैं. ये बेहद शक्तिशाली हैं और किसी को भी झट से काट लेते हैं. इनका वजन 35 से 48 किलो के बीच होता है. इसे पालने पर भी कई देशों में प्रतिबन्ध लगा हुआ है. हालांकि, भारत में इसे कई घरों में पाला जाता है.
जर्मन शेफर्ड- इस ब्रीड के कुत्तों का इस्तेमाल ज्यादातर पुलिस विभाग में होता है. इनके जरिये कई क्रिमिनल्स को पकड़ा जा चुका है. ये अपराधियों की खुशबू पकड़ कर उन्हें पकड़वाने में मदद करते हैं. इनका वजन तीस से चालीस किलो के बीच होता है. ये भी कई देशों में प्रतिबंधित है. हालांकि, इसमें भारत शामिल नहीं है.
डाबरमैन पिन्स्चर- लिस्ट के चौथे नंबर पर है डाबरमैन पिन्स्चर. इनका भी इस्तेमाल पुलिस विभाग द्वारा किया जाता है. लेकिन इसके साथ ही घरों में भी इन्हें पाला जाता है. कुत्तों के बारे में कहा जाता है कि ये अजनबियों को देखते ही भड़क जाते हैं. इसके बाद मालिक पर नजर पड़ते ही शांत भी हो जाते हैं. इसे भी कई देशों ने प्रतिबंधित कर रखा है.
बुलमास्टिफ- ये कुत्ते आक्रामक स्वभाव के होते हैं. इनके पैर काफी लंबे होते हैं. बात अगर इनके वजन की करें, तो इनका वेट पच्चपन से साथ किलो के बीच होता है. ये कुछ-कुछ पिटबुल जैसे ही दिखते हैं.
हस्की- दिखने में बेहद क्यूट ये ब्रीड काफी इंटेलिजेंट होते हैं. वैसे तो इन्हें स्लेज डॉग कहते हैं जो पहाड़ों पर बर्फ के ऊपर गाड़ियां खींचते हैं. लेकिन जब इन्हें गुस्सा आता है तो ये बेहद आक्रामक हो जाते हैं. इनका वजन बीस से 27 किलो के बीच होता है.
मालाम्यूट- ये ब्रीड उत्तरी अमेरिका में मिलते हैं. ये भेड़ियों की तरह दीखते हैं. इनका वजन ज्यादा से ज्यादा पचास किलो तक जाता है. ये इंटेलिजेंट होने के साथ ही आक्रामक भी होते हैं.
वोल्फ हाइब्रिड- इस ब्रीड को भेड़िये और कुत्ते के मेल से बनाया गया है. इनपर ज्यादातर देशों में प्रतिबन्ध लगा हुआ है. ऐसा इसलिए ये किसी पर भी अटैक कर देते हैं. इनके अटैक की वजह से अभी तक कई मौतों की खबर आ चुकी है. इनका वजन 36 से 56 किलो तक जाता है.
बॉक्सर- इन्हें शिकारी कुत्ते भी कहा जाता है. ये अपने जबड़े से शिकार को 10 मिनट में नोच लेते हैं. इन्हें सिक्युरिटी के लिए पाला जाता है लेकिन कई बार ये अपने पालने वालों पर ही अटैक कर देते हैं. इनका वजन तीन से बत्तीस किलो तक जाता है.
ग्रेट डैन- इस नस्ल को ट्रेनिंग के बाद ही पाला जाता है. ये काफी आक्रामक होते हैं. अगर इन्हें बिना ट्रेनिंग के पाला गया तो ये आपकी जान ले लेंगे. इन्हें किलिंग मशीन के नाम से भी जाना जाता है. इनका वजन नब्बे किलो तक जाता है.