नई दिल्ली: डांस का तो हर एक को शौक होता है. कभी कोई स्टेज पर जमकर डांस करता है तो कोई बारात में अपने पैर थिरकाने से अपने आपको रोक नहीं पाता है. वहीं कुछ शौकिया ऐसे भी हैं जो किसी समय या जगह के होने का इंतजार नहीं करते हैं. वे सिर्फ अपने शौक को पूरा करते हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी बच्ची के डांस की सराहना करते थकेंगे नहीं.
एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बच्ची का अंदाज आपको भी फैन बना देगा.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की एक बच्ची स्टेशन पर 90 के दशक के गाने ‘पगली ओ पगली’ पर डांस करती दिखाई दे रही है. बच्ची का डांस और एक्सप्रेशन लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. स्टेशन पर खड़े लोग भी बच्ची के डांस को देख उसकी सराहना करते थक नहीं रहे हैं.
एक यूजर ने कहा वाह क्या बात है बच्ची ने तो दिल जीत लिया है. तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा एक्सप्रेशन में तो ये माधुरी जैसी दिख रही है. तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा बच्ची काफी आगे जाएगी. बता दें की वीडियो में दिख रही बच्ची आध्याश्री है. जो कई रियलिटी शोज का हिस्सा भी रह चुकी हैं. वहीं उनके इस वीडियो को 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.