Vodafone-Idea लाया धुआंधार Plan! ऐसे Free में मिल रही Free Calling और डेटा; फ्री कर सकेंगे यूज

Vodafone-Idea के पास कई धमाकेदार प्लान्स हैं. लेकिन एक पोस्टपेड प्लान ऐसा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. Vi के 399 रुपये वाले प्लान में आपको सिर्फ 1 ही नंबर का बिल भरना है और दूसरे नंबर पर आपको Unlimited Calling और डेटा की सुविधा बिल्कुल फ्री मिल रही हैं. इस प्लान को लेने पर प्राइवेट नंबर पर 40जीबी और 150जीबी एक्स्ट्रा डेटा मिलता है. प्लान में हर महीने 100SMS भी मिलते हैं. प्लान में 6 महीने के लिए Hungama Music मिलता है. आइए जानते हैं Vodafone-Idea के बाकी प्लान्स के बारे में…



 

 

Vodafone-Idea Rs 1699 Postpaid Plan

Vi 1699 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान लेकर आया है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डेटा मिलता है. साथ ही प्लान में हर महीने 3 हजार SMS मिलते हैं. अगर आप इस प्लान को लेते हैं तो Netflix का सब्सक्रिप्शन पूरे महीने के लिए मिलते हैं. Amazon Prime के सब्सक्रिप्शन के लिए भी आपको एक्स्ट्रा पैसा खर्च नहीं करना होगा. बता दें, इस प्लान में यूजर को तीन कनेक्शन्स मिलते हैं.

 

 

Vodafone-Idea Rs 2299 Postpaid Plan

Vodafone-Idea के पास 2299 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान है, इसमें 5 कनेक्शन मिलते हैं. प्राइमरी कनेक्शन में आपको Unlimited Calls और Unlimited डेटा की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा बाकी नंबर पर अनिलिमिटेड कॉलिंग और डेटी की सुविधा मिलेगी. हर महीने 3 हजार SMS मिलेंगे. इस प्लान में Netflix, Amazon Prime और Disney+Hostar का सब्सक्रिप्शन मिलता है.

error: Content is protected !!