ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर के 4 छात्रों का संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में चयन

जांजगीर-चाम्पा. ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में अकलतरा, बलौदा, बम्हीनडीह, पामगढ़ और नवागढ़ ब्लाक के प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दी। प्रतियोगिता का प्रारंभ मां सरस्वती के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यालय के डायरेक्टर आलोक अग्रवाल, अतिथि ज्ञानेश तिवारी एवं उपस्थित क्रीडा प्रभारी शिक्षक संजय यादव, रामकृष्ण परमहंस तिवरी, ओमप्रकाश पाण्डेय, अमितेश राठौर, श्रीमती भगवती राठौर, श्रीमती अमृता मिश्रा, श्रीमती संतोषी वैष्णव, प्रदीप कुमार साहू, जयंत सिंह, शंकर की निर्देशन मे प्रारंभ किया गया।



इसे भी पढ़े -  Akaltara News : अकलतरा में शिक्षा विभाग के BRC सहित 2 लोगों की सायकिल की चोरी, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी अकलतरा पुलिस

इस प्रतियोगिता में ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, डीपीएस चांपा, नुवोको पब्लिक स्कूल गोपाल नगर, जयभारत स्कूल, लायंस पब्लिक स्कूल चांपा इत्यादि विद्यालय के लगभग 120 विद्यार्थी खेल में सम्मिलित हुए। जिसमें से ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर के विद्यार्थी आराध्या शर्मा, एंजल राठौर, प्रणव भोंसले व आर्यन मित्तल का चयन मुंगेली में होने वाले संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ जो दिनांक 18.08.2022 को मुंगेली में अपने क्रीड़ा कौशल का प्रदर्शन करगें। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के खेल शिक्षिका सुश्री किरण सिंह एवं आशीष रावत उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : नहर में मिली अधेड़ की लाश, अकलतरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच...

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री आलोक अग्रवाल, प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह व समस्त स्टाॅफ के द्वारा शुभाशीष प्रदान कर हर्ष व्यक्त किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!