Amit Shah Chhattisgarh Visit: आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे अमित शाह, जानिए पूरा शिड्यूल..

Amit Shah Visit Chhattisgarh: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दौरे पर जा रहे हैं. अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह करीब 5 घंटे यहां बिताएंगे. इस दौरान अमित शाह को कई कार्यक्रमों में भाग लेते देखा जाएगा. वह मुख्य रूप से एनआईए कार्यालय (NIA Office) का उद्घाटन करने के साथ ही बीजेपी के प्रदेश पार्टी नेताओं के साथ बैठक की अध्यक्षता करेंगे.



 

 

गृह मंत्री अमित शाह आज अपने शेड्यूल के अनुसार दोपहर 2 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट (Raipur Airport) पर उतरेंगे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर उड़ाने भरने के बाद 2 बजकर 5 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.

इसे भी पढ़े -  Champa Big News : खुद को सेना का जवान बताकर मारपीट, घटना CCTV में कैद, 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, चाम्पा पुलिस कर रही जांच

 

 

एनआईए का करेंगे उद्घाटन

नवा रायपुर के सेक्टर-24 में एनआईए भवन का उद्घाटन करेंगे. अमित शाह ढाई बजे से साढ़े तीन बजे तक एनआईए के मुख्यालय में लोकार्पण समारोह में रहने के बाद शाम 4 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार पहुंचेंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम (Deendayal Upadhyaya Auditorium) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर लिखी गई किताब मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ विषय पर एक सेमिनार कार्यक्रम में भाग लेंगे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : शांति जीडी पॉवर प्लांट में बाल श्रमिक की मौत, 2-3 साल से ठेकाकर्मी के रूप में कार्यरत था, सबसे बड़ा सवाल, मामले में प्रबंधन पर क्या कार्रवाई होगी ?

 

 

बीजेपी नेताओं संग करेंगे बैठक

यहां से निकलकर अमित शाह (Amit Shah) शाम साढ़े 5 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर (Kushabhau Thackeray Complex) में भारतीय जनता पार्टी नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इसके बाद अमित शाह शाम को 7:20 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होने वाली बैठक में वह आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा कर सकते हैं.

error: Content is protected !!