छत्तीसगढ़: प्रदेश में तेज हुई छात्रसंघ चुनाव की सुगबुगाहट, छात्र संगठनों ने की ये मांग

रायपुर. छत्तीसगढ़ में छात्रसंघ चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है। छात्र संगठनो द्वारा छत्तीसगढ़ में जल्द चुनाव कराए जाने की मांग की जा रही है। प्रदेश में पिछले 6 सालों से छात्र संघ चुनाव नहीं हो पाए हैं। पिछले 2 साल कोरोना संक्रमण के कारण भी एजुकेशन सेक्टर प्रभावित रहा। वहीं इस साल स्थितियां सामान्य है। ऐसे में जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराने की मांग हो रही है।



इसे भी पढ़े -  Janjgir Arrest : मवेशी तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार, 25 मवेशी को ले जा रहा था माजदा वाहन से

चुनाव प्रक्रिया के लिए ये तारीख है निर्धारित

उच्च शिक्षा विभाग ने एकेडमिक कैलेंडर 2022-23 में छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया के लिए 3 सितंबर से 9 सितंबर की तारीख निर्धारित की है। हालांकि शासन के निर्देश अनुसार ही छात्र संघ चुनाव पर मुहर लग सकती है। सरकार की ओर से अभी तक छात्र संघ चुनाव को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 13 शासकीय विश्वविद्यालय और 11 प्राइवेट विश्वविद्यालय हैं। इनमें एक 1 केंद्रीय विश्वविद्यालय भी शामिल है। प्रदेश में लगभग 800 से अधिक कॉलेजों में 4 लाख से अधिक स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : दहेज की मांग कर पत्नी से मारपीट करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने चंगोरी से किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायीक रिमांड में

error: Content is protected !!