जांजगीर: युवा प्रकोष्ठ मानिकपुरी(पनिका) समाज अकलतरा का चुनाव बैठक मिनीमाता भवन में संपन्न हुआ, बैठक का शुभारंभ सद्गुरु कबीर साहेब जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण, पूजा अर्चना कर किया गया.
यहां मानिकपुरी(पनिका) समाज के विकास और उत्थान के लिए एक समाज, एक संगठन, एक नेतृत्व, एक नियम की अवधारणा को सार्थक करने के साथ बैठक में आए सभी सदस्यों की इस पर सभी ने सहमति जताई। कहा गया कि वर्तमान में ब्लाक से लेकर प्रदेश स्तर पर समाज के अनेक संगठन और समिति हैं जिससे समाज में एकता और एकजुटता का अभाव प्रतीत होता है समाज में सामंजस्यता की कमी बनी रहती है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रथम बार ब्लॉक अकलतरा में युवा प्रकोष्ठ की बैठक आयोजित कर समाज के आए बुद्धिजीवी और संगठन के सभी सदस्यों की राय से चिट माध्यम से पदाधिकारी चुनाव की प्रकिया को सम्पन्न कराया गया.
जिसमे चुनाव पीठासीन के रूप में जयदास मानिकपुरी, एवं अरुण मानिकपुरी के द्वारा चुनाव की प्रकिया को सम्पन्न कराया गया, तथा इस चुनाव में सभी पदाधिकारियों में रामायण दास को युवा प्रकोष्ठ, ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया औऱ उपाध्यक्ष शशीदास, गंगादास, अजयदास, उमाशंकर दास, बलराम दास नियुक्त हुए. इसके साथ ही सचिव सतीश दास , सहसचिव अरुण दास महंत तथा कोषाध्यक्ष के रूप थमेश्वर दास की नियुक्ति हुई। मीडिया प्रभारी का दायित्व जयदास मानिकपुरी को दी गई है.
इस कार्यक्रम में आम भूमिका निभाने वाले और इस कार्यक्रम को संपूर्ण सफलता पूर्वक सहयोग प्रदान करने में हमारे सक्रिय सदस्यों की भूमिका विशेष रही हमारे समाज के सक्रिय सदस्य गुलशन पनरिया ,गौतम दास पनरिया ,मनोज कुमार ताड़िया, धरम दास मानिकपुरी, संतोष दास मानिकपुरी, टंकेश कुमार महंत, धन दास मानिकपुरी, भगवत कुमार मानिकपुरी , नारायण दास, निर्मल दास, बलराम दास आप सभी का विशेष सहयोग रहा. ततपश्चात आगमी दिनों में संगठन के द्वारा यह निर्णय लिया गया हैं कि पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन समाज के वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद से संपन्न कराया जाएगा।
दूसरी ओर अकलतरा विधायक, सौरभ सिंह ने मानिकपुरी (पनिका) समाज के ब्लॉक अकलतरा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को निवास में मिठाई खिलाकर बधाई दिया और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए समग्र मार्गदर्शन दिया, साथ ही अमोरा गांव में पूर्व विधायक निधि से निर्मित मानिकपुरी समाज कबीर कुटी के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार के लिए रुपये स्वीकृत किये एवं अकलतरा में मानिकपुरी समाज के लिए आरक्षित कबीर कुटी में विधायक निधि से कबीर कुटी निर्माण करने के लिए 7 लाख रुपये देने की धोषणा की गया है.