Fertility will increase: इस सब्जी को खाने से मैरिड लाइफ में आएगी खुशहाली, मेल-फीमेल दोनों की बढ़ेगी फर्टिलिटी…जानिए

लेकिन कपल्स की ये ख्वाहिश होती है कि वो एक दिन माता-पिता बनें, लेकिन दोनों में से किसी एक की फर्टिलिटी कमजोर हुई तो पैरेंट बनने में काफी दिक्कतों का सामना है। ऐसे में शादीशुदा जिंदगी में कड़वाहट पैदा हो जाती है।



आजकल अनहेल्दी डाइट और गड़बड़ लाइफस्टाइल का असर हमारी प्रजनन क्षमता पर भी पड़ता है। भारत के मशहूर हेल्थ एक्सपर्ट निखिल वत्स ने बताया कि माका रूट खाने से महिलाओं और पुरुषों दोनों की फर्टिलिटी बेहतर हो जाती है।

ज़िन्दगी में खुशहाली लाने वाले इस सब्जी का नाम माका रूट है, जो सेहत के लिए भी है स्वस्थ –
माका रूट एक क्रूसिफेरस सब्‍जी है, इसका जड़ को खाया जाता है जिसका जमीन के अंदर कंद के तौर विकास होता है। सबसे खास बात ये है कि इसकी पत्तियां क्रीम, बैंगनी, पीली या काली समेत कई रंगों की होती हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

Fertility will increase:

1. बेहतर होगा महिलाओं का यौन स्वास्थ्य

महिलाओं के मूड को बेहतर करने और डिप्रेशन और एंग्जाइटी को कम करने में माका रूट के सकारात्मक परिणाम आते हैं। मूड में सुधार के कारण यौन कामेच्छा में इजाफा होता है।

2. मेल फर्टिलिटी में होगा इजाफा

पुरुष हार्मोनल हेल्थ पर पॉजिटिव असर होता है। इस सब्जी को खाने से पुरुषों में स्पर्म प्रोडक्शन, गतिशीलता और मात्रा में सुधार होता है। इससे मर्दों की फर्टिलिटी और टेस्टोस्टेरॉन लेवल इजाफा होने लगता है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

3. बढ़ जाएगा स्टेमिना

हाल के हुई कई स्टडीज से पता चला है कि माका रूट लंबी दूरी की रेसिंग और मुश्किल काम के दौरान स्टेमिना में सुधार करता है और मांसपेशियों के निर्माण में मदद करता है।

4. स्ट्रेस से राहत

माका रूट महिलाओं और पूरुषों के मूड पर सकारात्मक प्रभाव डालता है जिससे खुद की फिक्र और टेंशन में कमी आती है। साथ ही इस सब्जी को खाने से एनर्जी मिलती है।

error: Content is protected !!