IND vs ZIM ODI: भारतीय टीम के लकी चार्म साबित हो रहे ये खिलाड़ी, करियर के 16वें मैच में बनाया विश्व रिकॉर्ड….जानिए

भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। इस मुकाबले में भारत के युवा बल्लेबाज दीपक हुड्डा ने एक खास रिकॉर्ड बनाया। वह टीम के लिए लकी चार्म साबित हो रहे हैं। दीपक के अंतरराष्ट्रीय करियर का यह 16वां मैच था और उनके रहते हुए भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है।



दीपक ने इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ छह फरवरी को अहमदाबाद में वनडे में डेब्यू किया था। उसी महीने की 24 तारीख को श्रीलंका के खिलाफ उन्हें लखनऊ में पहला टी20 मैच खेलने का अवसर मिला। उसके बाद से वह सात वनडे और नौ टी20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान टीम इंडिया एक भी मैच में नहीं हारी है। दीपक ने इस मामले में विश्व रिकॉर्ड बना लिया है। वह डेब्यू के बाद लगातार 16 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं हारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

दीपक ने तोड़ा रोमानिया के खिलाड़ी का रिकॉर्ड
दीपक ने इस मामले में रोमानिया के सात्विक नादिगोटला के रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सात्विक नादिगोटला डेब्यू के बाद लगातार 15 मैच में नहीं हारे थे। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर (13), रोमानिया के शांतनु वरिष्ठ (13) और वेस्टइंडीज के के. किंग (12) हैं।

दीपक के अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड को देखें तो सात वनडे में उन्होंने 35 की औसत से 140 रन बनाए हैं। वहीं, नौ टी20 मैचों में 54.80 की औसत और 161.17 की स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए हैं। टी20 में उनके नाम एक शतक भी है।

जीत के लिए मशक्कत करनी पड़ी

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में जीत के लिए भारतीय टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 162 रन के लक्ष्य को भारत ने 25.4 ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। वहीं, पहला वनडे भारत ने 10 विकेट से जीता था।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

भारत ने बनाया खास रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने हरारे में दूसरे वनडे में जीत के साथ ही इस मैदान पर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत ने हरारे मैदान पर लगातार 11 वनडे मैच जीत लिए हैं। यह किसी विदेशी मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा वनडे जीतने का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के नाम था।

भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के हरारे मैदान पर 2013 से लेकर अब तक कोई वनडे नहीं गंवाया है। वहीं, दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने ईस्ट लंदन मैदान पर 2013 से लेकर अब तक लगातार 10 वनडे जीते हैं। पाकिस्तान ने 1989 से 1990 के बीच यूएई के शारजाह मैदान पर लगातार 10 वनडे जीते थे। वहीं, वेस्टइंडीज ने 1992 से 2001 के बीच ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन मैदान पर लगातार 10 मैच जीते थे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!