Janjgir Big News : प्रेमिका की हत्या करने वाला प्रेमी गिरफ्तार, पहाड़ी इलाके में ले जाकर ब्लेड से रेता गला, कुटुंब न्यायालय में भृत्य थी मृतका प्रेमिका, इस वजह की थी हत्या, विस्तार से पढ़िए…

जांजगीर-चाम्पा. डभरा पुलिस ने ब्लेड से रेतकर प्रेमिका की हत्या करने वाले आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. प्रेमिका को पलगड़ा पहाड़ ले गया था, उसके बाद प्रेमी ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. मृतका प्रेमिका, कुटुंब न्यायालय बेमेतरा में भृत्य थी. पुलिस ने युवती के शव, उसकी स्कूटी और घटना में प्रयुक्त ब्लेड को बरामद कर लिया है.



दरअसल, 9 अगस्त को युवती अपने गांव खैरमुड़ा आई थी और 14 अगस्त को बेमेतरा जाने के लिए अपनी स्कूटी से निकली, लेकिन वह बेमेतरा नहीं पहुंची. इसके बाद 15 अगस्त को युवती के पिता ने डभरा थाने में सूचना दी और युवक शंकरलाल केंवट से मोबाइल में बात करने की जानकारी दी. इस पर पुलिस ने कॉल डिटेल निकाले और सीसी टीवी फुटेज खंगाले तो 14 अगस्त को युवक शंकरलाल केंवट के साथ स्कूटी में जाते दिखी.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Action : सलखन में बेजाकब्जा हटाया गया, शिवरीनारायण तहसीलदार रहे मौजूद...

इसके बाद पुलिस ने युवक शंकरलाल केंवट को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो युवती की हत्या का खुलासा हुआ. 14 अगस्त को सुबह 11 बजे युवती का मोबाइल बन्द हो गया था और बाद में सीसीटीवी में युवक अकेले आते रखा. आरोपी युवक शंकरलाल केंवट ने बताया कि युवती को पलगड़ा पहाड़ ले गया था और वहां शादी की बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उसने तैश में आकर ब्लेड से हमला कर गला रेतकर लड़की की हत्या कर दी थी और मौके से लौट आया था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CMHO डॉ. मनोज बर्मन का निधन, रायपुर के आवास में हुआ निधन, हार्ट अटैक से हुई CMHO की मौत

मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का जुर्म दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, पीएम रिपोर्ट में लैगिंग कृत्य की बात सामने आने पर धारा जोड़ी जाएगी.

error: Content is protected !!