JanjgirChampa Arrest : नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल

जांजगीर-चाम्पा. डभरा पुलिस ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर उससे दुष्कर्म करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.



दरअसल, डभरा थाना क्षेत्र के प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 19 जुलाई को कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग लड़की को अपहरण करके ले गया है. पुलिस ने रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 363 के तहत जुर्म दर्ज किया था और जांच कर रही थी.

विवेचना के दौरान पता चला कि रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के मंडलाडूमर मिलूपपरा निवासी गणेश सारथी ने नाबालिग लड़की का अपहरण किया है, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर आरोपी युवक गणेश सारथी को पड़का और उसके कब्जे से नाबालिग लड़की को बरामद किया. नाबालिग लड़की के कथन के बाद पता चला कि आरोपी युवक गणेश सारथी ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया है.

मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 366, 376, 506 एवं पाक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत आरोपी युवक गणेश सारथी को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.

error: Content is protected !!