जांजगीर-चाम्पा. चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र के देवरघटा गांव के भोजली कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बीजेपी नेत्री संयोगिता सिंह जूदेव भी शामिल हुई. यहां किर्तन मंडली के साथ ग्रामीणों ने स्वागत किया.
इस बीच महिलाएं सैकड़ों की संख्या में मौजूद थी और काफी उत्साहित नजर आई. साथ ही, भजन-कीर्तन के साथ रोड़ से गांव की गलियों से होते हुए महिलाएं भोजली विसर्जन करने तालाब पहुंची.
आपको बता दें, छग में भोजली का बड़ा महत्व है और भोजली पर्व, छग की महत्वपूर्ण संस्कृति में से एक है. भोजली को छग में आपसी सद्भाव और मित्रता की प्रतीक मानी जाती है.