JanjgirChampa News : विधायक नारायण चन्देल के नेता प्रतिपक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई, मिठाई बांटी, रैली निकाली, भाजपा झंडा लेकर जमकर नाचे कार्यकर्ता

जांजगीर-चाम्पा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक नरायण चंदेल को छतीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बनने पर जश्न मनाते हुए सारे कार्यकर्ता नारायण चंदेल के आफिस से रैली निकल कर नेता जी चौक,कचेहरी चौक, बी टी आई चौक होते हुए बाजे गाजे के साथ पटाखे मिठाई के साथ पूरे जोर सोर से जश्न के माहौल में सभी कार्यकर्ताओं में उमंग के साथ रैली निकाली.



इसे भी पढ़े -  Janjgir Arrest : फर्जी तरीके से सिम जारी करने के मामले में फरार 2 आरोपी को गिरफ्तार किया, 3 आरोपी की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

इस दौरान युवामोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर मुख्यतः युवा मोर्चा महामंत्री सोनू यादव,गोलू दुबे, राकेश राठौर,लक्ष्मी सारथी,सोमा राठौर,प्रदीप सोनी,विक्की सिंह,उमेश राठौर,पुष्पेंद्र निर्मलकर,लल्लू,प्रदीप राठौर,रघु कश्यप,दिव्यांश चंदेल, प्रेमलता,रितेश मोनू अग्रवाल, छत्रपाल,छबि, विजय यादव,देवा गडवाल, मिंटू चंदेल,पवन चंदेल,विनोद यादव,मोतीलाल डहरिया,गज्जू कर्ष,हरि सोनवानी एव्म सैकड़ो कार्यकर्ता हर्सोउल्लाष के साथ सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।

इसे भी पढ़े -  Pamgarh News : जनपद पंचायत पामगढ़ में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर BJP ने कब्जा, रंजना मानेश जांगड़े बनी अध्यक्ष तो उपाध्यक्ष बने रूपचंद साहू

error: Content is protected !!