JanjgirChampa News : विधायक नारायण चन्देल के नेता प्रतिपक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाई, मिठाई बांटी, रैली निकाली, भाजपा झंडा लेकर जमकर नाचे कार्यकर्ता

जांजगीर-चाम्पा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं विधायक नरायण चंदेल को छतीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बनने पर जश्न मनाते हुए सारे कार्यकर्ता नारायण चंदेल के आफिस से रैली निकल कर नेता जी चौक,कचेहरी चौक, बी टी आई चौक होते हुए बाजे गाजे के साथ पटाखे मिठाई के साथ पूरे जोर सोर से जश्न के माहौल में सभी कार्यकर्ताओं में उमंग के साथ रैली निकाली.



इसे भी पढ़े -  Korba Lady Alert : महिलाओं ने शराब की अवैध बिक्री बंद कराने के लिए कमर कसी, महिलाओं ने बड़ी संख्या में रैली निकालकर गांव में मुनादी की...

इस दौरान युवामोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष दिनेश राठौर मुख्यतः युवा मोर्चा महामंत्री सोनू यादव,गोलू दुबे, राकेश राठौर,लक्ष्मी सारथी,सोमा राठौर,प्रदीप सोनी,विक्की सिंह,उमेश राठौर,पुष्पेंद्र निर्मलकर,लल्लू,प्रदीप राठौर,रघु कश्यप,दिव्यांश चंदेल, प्रेमलता,रितेश मोनू अग्रवाल, छत्रपाल,छबि, विजय यादव,देवा गडवाल, मिंटू चंदेल,पवन चंदेल,विनोद यादव,मोतीलाल डहरिया,गज्जू कर्ष,हरि सोनवानी एव्म सैकड़ो कार्यकर्ता हर्सोउल्लाष के साथ सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest News : सक्ती के बस स्टैंड के पास चाकू और तलवार लहराने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तलवार और 2 चाकू आरोपियों से जब्त

error: Content is protected !!