‘लोग बड़ी बेशर्मी से झूठ बोलते हैं’- TMKOC प्रोड्यूसर के बयान के बाद Shailesh Lodha का पोस्ट वायरल. पढ़िए…

टीवी के सुपरहिट कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma)’ इन दिनों सितारे के शो छोड़ने पर विवादों में हैं. इस शो को करीब 14 साल पूरे हो चुके हैं और अब तक बहुत से किरदार बदल गए हैं. हाल में शो के मेकर्स और स्टार कलाकर के बीच विवाद चल रहा है. शो में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) की एक पोस्ट जमकर वायरल हो रही है. इसे TMKOC प्रोड्यूसर के बयान के खिलाफ उनका (शैलेश का) जवाब माना जा रहा है. फैंस इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) ने कलाकारों के लगातार शो छोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी, जिसके बाद शैलेश लोढ़ा का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. शैलेश लोढ़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “तेरे मेरे रिश्ते का यही एक हिसाब रहा, मैं दिल ही दिल रहा तू सदा दिमाग रहा.” शैलेश की इस पोस्ट को सोशल मीडिया यूजर्स और फैंस शो के प्रोड्यूसर के बयान से जोड़कर देख रहे हैं.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

 

https://www.instagram.com/p/ChCV_whp4bd/?utm_source=ig_web_copy_link

 

यूजर्स का कहना है कि शैलेश ने ये पोस्ट असित मोदी के जवाब में लिखा है. इसके अलावा शैलेश ने एक और पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, “लोग बड़ी बेशर्मी से झूठ बोलते हैं”

 

 

दरअसल, कुछ दिनों पहले तारक मेहता शो (Tarak Mehta Show) प्रोडयूसर असित मोदी ने मीडिया से बात की थी. उनसे जब सवाल किया गया कि शैलेश लोढ़ा (Shailash Lodha) ने शो क्यों छोड़ा ? इसपर प्रोड्यूसर ने कहा था, मैं सबको जोड़कर रखना चाहता हूं. लेकिन अगर कोई साथ आना ही नहीं चाहता और उनका पेट भर गया हो तो उनको जो लगता है वहीं करें. हमने बहुत कुछ कर लिया. उनको (शैलेश लोढ़ा को) लगता है कि सिर्फ तारक मेहता तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए. मैं उनसे यही बोलूंगा कि एक बार फिर से सोचिये समझिये. पुराने तारक मेहता आएंगे तो भी खुशी होगी और नए आएंगे तो भी होगी. मेरा एक ही लक्ष्य है कि दर्शक खुश रहें.”

इसे भी पढ़े -  Sakti News: विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में निकली भव्य रैली, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया आदिवासी भाई-बहनों का स्वागत

 

https://www.instagram.com/p/CggcSpltG8I/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

बता दें कि, तारक मेहता से कई कलाकार अचानक विदाई ले चुके हैं. टप्पू (Tappu) का किरदार निभाने वाले अभिनेता राज अनादकट (Raj Anadkat) और बबीता जी (Babita Ji) के रोल में दिखने वालीं मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) के शो को छोड़ने की खबरें रही हैं. इस पर भी असित मोदी ने प्रतिक्रिया दी थी, उन्होंने कहा था कि दर्शकों ने न केवल शो को बल्कि किरदारों को पसंद किया है. वो इन एक्टर्स को केवल इन किरदारों में ही देखना चाहते हैं. अगर वे सब कुछ करना शुरू कर देगें तो शो की वैल्यू नहीं रहेगी.

 

शो से दयाबेन के किरदार में दिखने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी (Disha Vakani) ने भी अचानक छुट्टी ले ली थी. उन्होंने कई साल पहले ही शो छोड़ दिया था. अभी तक मेकर्स को नई दयाबेन (Dayaben) नहीं मिली है. इसके अलावा सोनू का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री भी शो छोड़कर जा चुकी हैं. मिस्टर सोढ़ी के किरदार में दिखने वाले अभिनेता गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh) भी छोड़ चुके हैं. अंजली भाभी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री नेता मेहता (Neha Mehta) भी शो छोड़ चुकी हैं.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

error: Content is protected !!