मुंबई. फिल्म जगत के गलियारों में इन दिनों एक साउथ फिल्म कि चर्चा काफी तेज गति से हो रही हैं। फिल्म का निर्देशन अश्विन गंगाराजू ने किया हैं। ये है अश्विन गंगाराजू जिन्होंने इगा और बाहुबली के दोनों पार्ट में राजमौली को असिस्ट किया हैं।
फिल्म का नाम 1770 होगा । फिल्म कि कहानी को राजमौली के पिता दिग्गज राइटर के.वी . विजेयेंद्र प्रसाद ने लिखी हैं। फिल्म के अनाउसमेंट टीजर ने सबको चौंका दिया। अभी से इस फिल्म कि हाइप पूरे देश में दिख रही हैं।
1770 नाम से रिलीज होने वाली ये फिल्म देश के स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित होगी। इस फिल्म को बाहुबली के तरह बड़े स्केल में बनाई जाएगी। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे अंग्रेज छल से हमारे देश में और धीरे धीरे स्वतंत्र राष्ट्र को अपने कब्जे में कर लिया हैं। फिल्म कें संबंध में ज्यादा कुछ जानकारी निकल कर सामने नहीं आई हैं। लेकिन इस फिल्म में साउथ का कोई बड़ा अभिनेता मुख्य भूमिका में दिखाई दे सकता हैं।