ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर में हुआ विद्यार्थी परिषद का गठन

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल बनारी, जांजगीर में इस सत्र 2022-23 के लिए छात्र परिषद गठित कर बच्चो को 4 निकेतन (हाउस) मे बांटा गया और छात्र संघ का गठन किया गया। समारोह की अध्यक्षता स्कूल प्रबंधक आलोक अग्रवाल जी ने की साथ ही श्रीमती बबीता धानुका, विष्णु धानुका, श्रीमती प्रणिता अग्रवाल तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे। इस शुभ बेला में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह जी के नेतृत्व में अभ्यागत अतिथियों अनिल कुमार सोनी (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा) तथा आर. के. नायक (सुप्रिंटेडेंट इंजिनियर इलेक्ट्रीकल सी.एस.पी.जी.सी.एल. मडवा चांपा) का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं बेच लगाकर किया गया तत्पश्चात् मां सरस्वती के तैल्य चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया।



सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह ने विद्यालय में विद्यार्थी परिषद् के गठन का महत्व समझाते हुए छात्रों को उनके कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों के प्रति प्रेरित मार्गदर्शन प्रस्तुत किया। विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक श्री आशीष राउत के द्वारा चारों सदनों का अर्थ व महत्व बताते हुए, कार्यभार का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

छात्र परिषद् के चयनित शाला नायक आयुष्मान साहू एवं शाला नायिका अनुष्का शुक्ला, उपशाला नायक आदित्य मनु, उपशाला नायिका आयुषी तिवारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी – सौम्या तिवारी, सिमरन सिंह, अनुशासन प्रभारी – अतुल राठौर, प्रथमा पाण्डेय, खेल प्रभारी – शिवांश द्विवेदी, आदित्य निर्मलकर, कांचि सिंह, लवली राठौर, आर्ट एंड क्राफ्ट – सोहम गोपाल, मुक्तिका देवांगन बैंड इंचार्ज – सोनल श्रीवास, कृष्णा शर्मा, रोहित शर्मा रूद्र शब्बरवाल, आर्ची धानुका, आरव द्विवेदी वालंटियर – अमन धैर्य, श्रीजन सिंह, आर्यन कसेर, सूरज पटेल, प्रगति शर्मा, भूमि बजाज, अदिति सिंग, केशव सोनी, संस्कार पटेल, ओजस्व मित्तल, प्रार्थना प्रभारी – वाणीप्रिया तिवारी, आर्ची बजाज, समृद्धि पाण्डेय, आर्यन शर्मा, यश बैसवार, अनन्या श्रीवास्तव, हाउस इंचार्ज अभय हाउस – पावनी उपाध्याय, मयंक साहू, अजय हाउस – भूमि मोदी, प्रखर पॉंडेय, प्रगति शर्मा, अनंत हाउस – ऐंजल राठौर, चेतना पाण्डेय, कृष्णा शर्मा, आदित्य हाउस – जान्हवी अग्रवाल, ओजल कसेर, भूमि बजाज का चयन किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों को चार निकेतन में विभक्त किया गया। कक्षा नायक – वंश सुल्तानिया, विशिष्ठ जयसवाल, आशुतोष राठौर, प्रांजल पाटले, गणेश मोदी, पूर्वी अग्रवाल, सार्थक पाण्डेय, प्रखर उपाध्याय, दीपक साहू, श्रेयस राठौर, उजैर अंसारी, राघव अग्रवाल, अयान ताम्रकर, पियूष अग्रवाल, जान्हवी अग्रवाल रहे साथ ही इन चारो हाउस के इंचार्ज शिक्षक 01. आदित्य निकेतन (शीतल राठौर, सना इस्लाम, ललित महंत) 02. अभय निकेतन (साधना सिंह, धनंजय सिंह, अविनाश गढेवाल) 03. अजय निकेतन (आशा राठौर, आरती सिंह, प्रकाश पाण्डेय) 04 अनन्त निकेतन (नेहा अग्रवाल, सरिता प्रधान, विजयलता राठौर) का चयन किया गया।

इस कड़ी में प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह द्वारा विभिन्न सदनों से चयनित विद्यार्थियों को उनके पदानुसार शपथ दिलवाई गई,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री अनिल कुमार सोनी अपने जीवन के विषय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कितने संघर्ष के बाद वे इस मुकाम पर पहुचे है। उन्होने उपस्थित छात्रों को कहा की पढ़ाई में तल्लीन रह कर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना चाहिए तथा अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रोत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्री आर. के. नायक ने छात्र संघ के महत्व पर अपने विचार छात्रों के साथ साझा करते हुए बताया कि छात्र जीवन बहुत ही अनमोल होता है। शिक्षा ही जीवन का आधार है तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के निदेशक आलोक अग्रवाल ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए अपने जीवन में दायित्व व अनुशासन का पालन कर्मठता से करने को कहा छात्र अपने दायित्यों का पालन कर, अनुशासित रहकर विद्यालय का नाम रोशन करे।

उपस्थित अतिथियों को बीपीएस मैनेजमेंट की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रियंका शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री सागर विश्वकर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं, एडमिन स्टाफ एवं अभिभावकगण की उपस्थिति रही ।

error: Content is protected !!