शराब के नशे में छात्र के साथ हमबिस्तर हुई एक्स टीचर, अब देने वाली है… उसके बच्चे को जन्म…पढ़िए 

नई दिल्ली। शराब के नशे में कई लोग अपनी हदें पार कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां एक एक्स टीचर ने अपने स्टूडेंट के साथ शराब की नशे में संबंध बनाया। जिसके बाद अब वह अपने स्टूडेंट के बच्चे की मां बनने वाली है।



दरअसल, ये पूरा मामला अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में रहने वाली एमी कुप्स का है। एमी आए दिन किसी-न-किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में एमी की इस हरकत ने टीचर और छात्र के संबंध पर सवाल उठा दिया है।

एक रिपोर्ट में एमी कुप्स ने खुद ही ये खुलासा किया है कि वो अपने एक्स स्टूडेंट के साथ संबंध बना चुकी है। उन्होंने बताया कि वो नाइटक्लब में पार्टी करने गई थी। शराब के नशे में वो एक हैंडसम अजनबी के साथ घर लौंटी। इसके बाद दोनों ने शारीरिक संबंध बनाया। सुबह में जब एमी सोकर उठी तो सच्चाई जानकर वह दंग रह गई। सुबह उनके लवर ने स्कूल का कनेक्शन उन्हें बताया।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्टेशन पारा में 45 छात्राओं को दी गई सायकिल, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, शाला विकास समिति के अध्यक्ष धनंजय नामदेव रहे मौजूद

एमी ने बताया कि अजनबी उनका छात्र था। वो पहली कक्षा में था जब एमी उसे पढ़ाती थी। इस बात को जानकर एमी हैरान रह गई। अब वो अपने स्टूडेंट के बच्चे की मां बनने जा रही हैं। बता दें कि ये एमी का तीसरा बच्चा होगा।

बच्चे के जन्म को फिल्माना चाहती हैं एमी

अक्सर विवादों में रहने वाली एमी ने कहा कि उन्होंने जीवन का आनंद लिया और अब बच्चे को इस दुनिया में लाने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस से शेयर किया कि वो बच्चे के जन्म को फिल्माना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि मैं छह महीने की प्रेग्नेंट हूं और अपने अनुभव को अपने फैंस के साथ साझा करना चाहती हूं।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : देवगांव की सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

उन्होंने आगे लिखा,’मैं फिल्मांकन के लिए नर्स की मदद लेने जा रही हूं। मुझे अभी तक बच्चे का लिंग पता नहीं हैं उसके जन्म तक मैं जानना भी नहीं चाहती हूं। लेकिन मुझे लगता है कि वह लड़की है। बच्चा अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरुआत में मेरी गोद में आएगा।’

हॉटनेस को देखकर नहीं देते कोई जॉब

आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले साल एमी ने कहा था कि वो इतनी हॉट है कि लोग उन्हें सामान्य नौकरी नहीं देते हैं। एमी पहले 13-14 साल के बच्चों को पढ़ाती थी। लेकिन जब बच्चों के माता-पिता को पता चला कि वो OnlyFans अकाउंट चलाती है तो उन्हें ये जॉब छोड़ना पड़ा।

इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि जब वो इंटरव्यू देने जाती थी तो लोग उनके हॉटनेस को देखकर जॉब नहीं देते थे। एमी ने एक बार यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि उन्हें mistress होने पर गर्व है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा और सकर्रा सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संयोगिता सिंह जूदेव, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ, अन्य जनप्रतिनिधि भी रहे मौजूद

error: Content is protected !!