UPSC क्लियर कर IAS बन गई ये एक्ट्रेस, पहली ही बार में मिली कामयाबी, जानिए अफसर बनने की पूरी कहानी…पढ़िए

मुबई. आपने कई बार सूना होगा की कई अभिनेता और अभिनेत्री आईपीएस बना चाहते थे और फिल्मों में आईपीएस का रोल भी करते हैं। लेकिन जब कोई आईपीएस अधिकारी बॉलीवुड फिल्मों में काम करे तो वो कार्य उसके लिए उतना ही चुनौतीपूर्ण होता है, जितना की एक आईपीएस के पद पर रहकर अपना कर्तव्य निभाना। आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताएंगे जिन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।



भोपाल में हुआ था सिमाला प्रसाद का जन्म

दरअसल, हम बात कर रहे हैं आईपीएस अधिकारी सिमाला प्रसाद की। सिमाला प्रसाद का जन्म 8 अक्टूबर 1980 को भोपाल में हुआ था और उन्होंने भोपाल से ही अपनी पढ़ाई पूरी की। सिमाला प्रसाद की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ कोएड स्कूल में हुई। इसके बाद उन्होंने स्टूडेंट फॉर एक्सीलेंस से बीकॉम और बीयू से पीजी करके पीएससी की परीक्षा पास की।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की पहल से दिव्यांग हितग्राही को तत्काल मिली ट्राईसाइकिल, दिव्यांग के चेहरे पर दिखी खुशियों की मुस्कान

भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में पीजी करने वाली सिमाला प्रसाद गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी हैं। सिमाला प्रसाद को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक था। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों में हमेशा डांस और एक्टिंग में हिस्सा लिया। सिमाला प्रसाद ने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में कई नाटकों का भी हिस्सा रही।

पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा की थी पास

पीएससी की परीक्षा पास करने के बाद सिमाला प्रसाद की पहली पोस्टिंग डीएसपी के तौर पर हुई थी। इस नौकरी के दौरान ही उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी की और पहले प्रयास में ही सफलता हासिल की। सिमाला ने आईपीएस बनने के लिए सेल्फ स्टडी का सहारा लिया और यूपीएससी क्लियर करने में सफल रही।

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

सिमाला प्रसाद का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह सिविल सर्विस में जाना चाहती हैं, लेकिन उनके घर के माहौल ने उनमें आईपीएस बनने की इच्छा जगा दी।

2017 में रिलीज हुई थी सिमाला प्रसाद की पहली फिल्म

दिल्ली में एक प्रोग्राम के दौरान निर्देशक जैघम इमाम ने सिमाला प्रसाद से मुलाकात की और सिमाला की सादगी और सुंदरता को देखकर उन्होंने मिलने का समय मांगा। इमाम ने तब सिमाला को अपनी फिल्म ‘अलिफ’ की स्क्रिप्ट सुनाई और उन्हें फिल्म में एक भूमिका की पेशकश की। ‘अलिफ’ सिमाला की पहली फिल्म थी और यह फरवरी 2017 में रिलीज हुई थी। सिमाला ने 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘नक्कश’ में भी काम किया था।

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : भातमाहुल गांव में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित, जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

error: Content is protected !!