अनुपमा की यह एक्ट्रेस रख रही है बॉलीवुड में कदम, डेब्यू फिल्म को डायरेक्ट किया है पति ने ही. पढ़िए खबर

Ashlesha Sawant In Movie HARYANA: इन दिनों चर्चित सीरियल अनुपमा में बरखा कपाड़िया के किरदार से कहानी में कई ट्विस्ट एंड टर्न लाने वाली अभिनेत्री अश्लेषा सावंत अब बॉलीवुड में कदम रख रही हैं. पुणे की रहने वाली अश्लेषा दो दशक पहले मुंबई आई थीं और तब से लगातार टीवी की दुनिया में काम कर रही हैं. लेकिन अब इस शुक्रवार को वह बतौर हीरोइन फिल्म हरियाणा में नजर आएंगी. फिल्म में यश टोंक उनके हीरो के रूप में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन संदीप बसवाना कर रहे हैं. संदीप और अश्लेषा पति-पत्नी हैं. हरियाणा इसी प्रदेश में रहने वाले तीन भाइयों की कहानी हैं, जिनमें सबसे बड़े यश टोंक हैं. अश्लेषा से उनके विवाह की बात चलती है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : सेंदुरस गांव में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित कई भाजपा नेता रहे मौजूद, महिलाओं को आगे बढ़ाने किया गया प्रेरित

 

 

छोटे पर्दे पर लंबी पारी
अश्लेषा छोटे पर्दे पर चर्चित नाम है. इन दिनों अनुपमा में उनका किरदार बरखा कपाड़िया रोचक मोड़ पर है. कहानी की मुख्य नायिका अनुपमा की सहजता बरखा को पसंद नहीं आती. यहां बरखा और उसका पति अधिक कपाड़िया एंटरप्राइजेस में अपना हिस्से लेने के लिए विदेश से भारत लौटे हैं. आश्लेषा पिछले दो दशक में क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, देश में निकला होगा चांद, पवित्र रिश्ता, पोरस और कुमकुम भाग्य जैसे एक दर्जन से ज्यादा लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों में आ चुकी हैं. टेलीविजन पर लंबी पारी खेलने के बाद अब वह फिल्म हरियाणा से बॉलीवुड में किस्मत आजमा रही हैं.

इसे भी पढ़े -  वेदांता का नंद घर : 16 राज्यों में 10,000 केंद्रों की ऐतिहासिक उपलब्धि, नंद घर रोज़ाना 4 लाख से अधिक बच्चों और 3 लाख महिलाओं के जीवन में ला रहा परिवर्तन

 

 

हरियाणवी रोमांस है यहां
वहीं संदीप बसवाना भी टीवी पर लंबे समय तक एक्टर के रूप में काम करने के बाद निर्देशक के रूप में हिंदी फिल्मों में नई शुरुआत कर रहे हैं. फिल्म पांच अगस्त को थियेटरों में लगेगी. यह फिल्म रोमांस के हरियाणवी स्टाइल को सामने लाती है. इसमें हरियाणवी संस्कृति और वहां के लोगों की जीवन शैली को दिखाया गया है. हालांकि फिल्म में कोई ए-लिस्ट एक्टर्स नहीं है, फिर भी, अश्लेषा इसकी कहानी और दिल को छूने वाले गानों के कारण फिल्म की सफलता को लेकर काफी आश्वस्त है. वह मानती हैं कि आज कंटेंट ही किंग है. इस फिल्म में वह सब कुछ है जो सिनेमा जाने वाले दर्शक एक अच्छी फिल्म से उम्मीद करते हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : ठठारी गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में सरस्वती निःशुल्क सायकिल योजना के तहत छात्राओं को सायकिल का किया गया वितरण, मुख्य अतिथि के रूप में जैजैपुर सरपंच संघ अध्यक्ष ऋषि बनाफर रहे मौजूद

error: Content is protected !!