TMKOC: जब सीधी-साधी Dayaben पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार! साड़ी छोड़ चमकीली बिकिनी में दिखाया हुस्न, खुला रह जाएगा जेठालाल का मुंह. देखिए तस्वीरें..

TMKOC Dayaben aka Disha Vakani in Bikini: तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा कॉमेडी शो है जिसको लगभग हर कोई पसंद करता है और यह भारत में टीवी पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज में से एक है. तारक मेहता.. में सभी किरदारों की अपनी फैन फॉलोइंग है लेकिन जितना पसंद लोगों ने जेठालाल (Jethalal) की पत्नी दयाबेन (Dayaben) को किया, उतना शायद ही किसी दूसरे किरदार को किया. अब तो दयाबेन शो में नजर नहीं आती हैं क्योंकि इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी (Disha Vakani) अब शो छोड़ चुकी हैं. हम आपको दिखाने जा रहे हैं कि सीधी-साधी दिखने वाली दयाबेन जब साड़ी छोड़ बिकिनी पहनकर निकलीं तो उनका अंदाज कैसा था..



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : सद्भावना भवन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका व बाल दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी रहे मौजूद

 

 

जब सीधी-साधी Dayaben पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार!

आपको जानकर हैरानी होगी कि दयाबेन यानी दिशा वकानी (Dayaben Disha Vakani), जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) पर सिम्पल-सी लहरिया साड़ियों में नजर आती रही हैं, कई बार कैमरे के सामने हद से ज्यादा बोल्ड अवतार में सामने आई हैं. इंटरनेट पर ऐसी कई तस्वीरें हैं जिनमें दया शॉर्ट ड्रेस या बिकिनी भी पहने हुए हैं.

 

 

छोड़ चमकीली बिकिनी में दिखाया हुस्न

इस तस्वीर में दिशा वकानी का अंदाज देख फैन्स चकरा सकते हैं. साड़ी छोड़ दिशा ने एक चमकीली बिकिनी पहनी हुई है और फोटो में अपनी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. बिकिनी के साथ दिशा ने गले में एक नेकलेस भी पहना हुआ है और उनके बाल एक पोनी टेल में बंधे हुए हैं. दिशा का क्लीवेज भी इस तस्वीर में नजर आ रहा है और वो किसी डांस वीडियो के लिए इस तरह तैयार हुई हैं.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

 

 

खुला रह जाएगा जेठालाल का मुंह

इस तस्वीर को देखकर जितना बड़ा झटका फैन्स को लगेगा शायद उतना या उससे ज्यादा झटका जेठालाल को लग सकता है, जब वो अपनी पत्नी दया को इस रूप में देखेंगे. दिशा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और इसमें शायद ही कोई उन्हें पहचान सकेगा.

इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

error: Content is protected !!