बाघ को खाना खिलाने के लिए शख्स ने खोल दी बस की खिड़की, आगे जो हुआ उसे देख कांप जाएगी रूहदरअसल, वायरल हो रही वीडियो..

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बस ड्राइवर किसी नेशनल पार्क में गाड़ी चलाता नजर आ रहा है. इस दौरान जैसे ही बस एक बाघ के पास पहुंचती है, वो कुछ ऐसा काम कर देता है, जिसे देखने के बाद आपकी भी सांसें फूल जाएंगी. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि शख्स दूर खड़े बाघ को खिड़की से मीट का टुकड़ा दिखाकर अपने पास बुलाता नजर आता है. इस बीच बाघ तुरंत आगे बढ़ता है और स्टिक में लगे मीट के टुकड़े को देखते ही देखते गप से चबा जाता है.



 

इंटरनेट की दुनिया में वीडियोज की भरमार है, जहां रोजाना एक से बढ़कर एक वीडियोज सामने आते हैं. इनमें कुछ वीडियोज काफी फनी होते हैं, तो कुछ हैरान करने वाले होते हैं. इनमें जानवरों से जुड़े वीडियोज भी यूजर्स को खूब पसंद आते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हो रहा एक वीडियो हर किसी की हालत खराब कर रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स बस की खिड़की खोलकर बाघ को खाने की ‘दावत’ देता नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स की इस हरकत को देख हर कोई हैरान है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बन्धन बैंक सक्ती शाखा ने नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में मनाया 10वां स्थापना दिवस

 

 

यहां देखें वीडियो

 

https://www.instagram.com/reel/CgHmcR0qYV-/?utm_source=ig_web_copy_link

 

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस चौंकाने वाले वीडियो को अब तक 26 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. इस वीडियो को देखने के बाद सहमे यूजर्स अलग-अलग तरीके से अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो देख चुके लोगों का कहना है कि, बस ड्राइवर की ये हरकत उसके लिए जानलेवा भी साबित हो सकती थी. वहीं, कई यूजर्स ने तो ड्राइवर को सबसे बड़ा मूर्ख तक करार दिया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

 

 

 

इसी तरह कुछ यूजर्स को ड्राइवर की यह हरकत बेवकूफाना लग रही है. एक यूजर ने लिखा, ‘वीडियो पर महज लाइक्स और व्यूज पाने के लिए ऐसी बेवकूफी ठीक नहीं है.’ वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये बाघ तो बड़ा मैनर वाला निकला.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सनकी हो क्या भाई. ऐसी बेवकूफी क्यों करते हो. ये बाघ आपके दोस्त नहीं बन सके. इनसे दूर ही रहने में भलाई है.’

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!